आगामी हैंडसेट: Vivo T4R 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च, मिलेगा Mediatek Dimentess 7400 प्रोसेसर

Vivo T4R 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च, मिलेगा Mediatek Dimentess 7400 प्रोसेसर
  • धूल और पानी से बचाव के लिए IP68+IP69 रेटिंग मिलेगी
  • हैंडसेट 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा
  • मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट के साथ आएगा फोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी वीवो (Vivo) भारत में जल्द ही अपना नया हैंडसेट टी4आर 5जी (Vivo T4R 5G) लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की घोषणा की है। इसी के साथ कंपनी ने आगामी हैंडसेट के डिजाइन का खुलासा किया है। इसके अलावा वीवो ने स्मार्टफोन की कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन की पुष्टि की है। हैंडसेट को धूल और पानी से बचाव के लिए IP68+IP69 रेटिंग मिलेगी। आइए जानते हैं इससे जुड़ी अन्य डिटेल...

Vivo T4R 5G भारत में कब होगा लॉन्च?

कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि, इस स्मार्टफोन को भारत में 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। वीवो इंडिया ने ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के माध्यम से देश में बेचे जाने की पुष्टि की है।

Vivo T4R 5G के प्रमुख स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने कहा कि Vivo T4R 5G को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट के साथ लाया जाएगा। हैंडसेट में 50-मेगापिक्सेल सोनी IMX882 मुख्य सेंसर मिलेगा। कंपनी ने पुष्टि की कि बैक और फ्रंट कैमरे दोनों 4K रिजॉल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Vivo T4R 5G का डिजाइन

कंपनी ने इसका डिजाइन भी दिखाया है, इमेज को देखने पर कुछ हद तक वीवो टी4 अल्ट्रा (Vivo T4 Ultra) की तरह नजर आता है। इसके बैक पैनल के टॉप बाएं कोने पर, एक वर्टिकल, गोली के आकार का कैमरा मॉड्यूल है। साथ ही इसमें दो कैमरा सेंसर मॉड्यूल के टॉप के पास एक गोलाकार स्लॉट के भीतर रखे गए हैं, जबकि एक रिंग के आकार का ऑरा लाइट फीचर आइसलैंड के बॉटम की ओर स्थित है।

Vivo T4R 5G का क्वाड-क्रेस्ड डिस्प्ले स्लिम, यूनिफॉर्म बेजल्स और टॉप पर एक केंद्रित होल-पंच स्लॉट के साथ देखा जाता है। इस बीच, दाहिने किनारे वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिखाई देता है। हैंडसेट को धूल और पानी से बचाव के लिए IP68+IP69 रेटिंग दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह एक क्वाड-क्रेस डिस्प्ले के साथ भारत में सबसे पतला स्मार्टफोन होगा।

Created On :   24 July 2025 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story