कर्नाटक में कोरोना के 1,781 नए मामले, अब तक 11,621 मौतें

1,781 new cases of corona in Karnataka, 11,621 deaths so far
कर्नाटक में कोरोना के 1,781 नए मामले, अब तक 11,621 मौतें
कर्नाटक में कोरोना के 1,781 नए मामले, अब तक 11,621 मौतें
हाईलाइट
  • कर्नाटक में कोरोना के 1
  • 781 नए मामले
  • अब तक 11
  • 621 मौतें

बेंगलुरु, 21 नवंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक में एक दिन में कोरोना के 1,781 नए मामले सामने आए। शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि और 2,181 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

बुलेटिन में कहा गया है कि गुरुवार को 2,181 डिस्चार्ज होने के साथ-साथ 2,181 की रिकवरी हुई, जबकि 1,781 ताजा मामलों ने दक्षिणी राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8,69,561 तक पहुंच गई है। इस समय 24,752 सक्रिय मामले हैं।

पिछले 24 घंटों में संक्रमण से और 17 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना से अब तक 11,621 लोगों की मौत हो चुकी है।

बेंगलुरु ने एक दिन में 1,067 नए मामले दर्ज किए, जो 17,663 सक्रिय मामलों सहित 3,61,654 तक पहुंच गया, जबकि शहर भर के अस्पतालों से 1,254 को छुट्टी दी गई। अब तक 3,39,942 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

एसजीके

Created On :   21 Nov 2020 2:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story