बिहार में 3,021 नए मरीज, कोरोना संक्रमितों की संख्या 82,741 पहुंची, अब तक 450 की मौत

3,021 new patients, corona infected number reached 82,741 in Bihar, 450 deaths so far
बिहार में 3,021 नए मरीज, कोरोना संक्रमितों की संख्या 82,741 पहुंची, अब तक 450 की मौत
बिहार में 3,021 नए मरीज, कोरोना संक्रमितों की संख्या 82,741 पहुंची, अब तक 450 की मौत

पटना, 10 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सोमवार को 80 हजार को पार करते हुए 82,741 तक पहुंच गई है। बिहार में सोमवार को 3,021 नए मामले सामने आए। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 21 संक्रमितों की मौत हो गई।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य सोमवार को 3,021 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 82,741 पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 2,824 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 54,139 संक्रमित स्वस्थ हो चुके है। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 65़ 43 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे के दौरान 75,346 नमूनों की जांच हुई है, इस तरह राज्य में अब तक कुल 10,97,252 नमूनों की जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 21 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 450 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

पटना जिला अभी भी संक्रमितों के मामले में पहले स्थान पर बना हुआ है। पटना जिले में सोमवार को 402 मामले सामने आए हैं, जबकि बेगूसराय में 171, बक्सर में 169, पूर्वी चंपारण में 141, मुजफ्फरपुर में 114, समस्तीपुर में 116, सारण में 113, वैशाली में 149 और पश्चिमी चंपारण में 108 नए संक्रमित मिले हैं। पटना में अब तक कुल 13,892 संक्रमितों की पहचान हो चुकी है।

बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 28,151 सक्रिय मरीज हैं।

एमएनपी/आरएचए

Created On :   10 Aug 2020 5:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story