शॉर्ट वीडियो एप चिंगारी के हुए 3.8 करोड़ यूजर्स

38 million users due to short video app spark
शॉर्ट वीडियो एप चिंगारी के हुए 3.8 करोड़ यूजर्स
शॉर्ट वीडियो एप चिंगारी के हुए 3.8 करोड़ यूजर्स
हाईलाइट
  • शॉर्ट वीडियो एप चिंगारी के हुए 3.8 करोड़ यूजर्स

नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)। शॉर्ट वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म चिंगारी ने शुक्रवार को कहा कि उनके प्लेटफॉर्म में यूजर्स की संख्या बढ़कर 3.8 करोड़ हो गई है। यहां तक की चिंगारी एप ने डेली इंगेजमेंट टाइम में भी बढ़ोतरी कर 51 मिनट पर पहुंच गई है।

चिंगारी द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से यह भी पता चला कि हर दिन मंच पर 9.5 करोड़ से अधिक वीडियो देखे जाते हैं।

पिछले 45 दिनों में एप पर 260 करोड़ से अधिक वीडियो देखे जा चुके हैं।

चिंगारी एप के सह-संस्थापक और सीईओ सुमित घोष ने एक बयान में कहा, पिछले एक सप्ताह में चिंगारी एप पर एक्टिव इंगेजमेंट समय में 611 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   20 Nov 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story