आईफोन 12 के डिवाइसों में बग फिक्स के लिए एप्पल ने जारी किया आईओएस 14.2.1

आईफोन 12 के डिवाइसों में बग फिक्स के लिए एप्पल ने जारी किया आईओएस 14.2.1
आईफोन 12 के डिवाइसों में बग फिक्स के लिए एप्पल ने जारी किया आईओएस 14.2.1
हाईलाइट
  • आईफोन 12 के डिवाइसों में बग फिक्स के लिए एप्पल ने जारी किया आईओएस 14.2.1

सैन फ्रांसिस्को, 20 नवंबर (आईएएनएस)। एप्पल के आईफोन 12 मिनी के कुछ यूजर्स द्वारा डिस्प्ले व बग से संबंधित शिकायत दर्ज की गई थी, जिन्हें ठीक करने के लिए कंपनी ने आईओएस 14.2.1 को जारी कर दिया है।

आईओएस 14.2.1 को फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है और यह अपने संबंधित डिवाइसों के सेटिंग ऐप में उपलब्ध है।

इसके अलावा, एप्पल ने टच से जुड़ी परेशानियों, एमएमएस मैसेज और कुछ ऑडियो प्रॉब्लम्स को भी सुलझा लिया है।

आईओएस 14.2.1 ने आईफोन 12 के साथ पेयर किए हुए कंपनी के हियरिंग डिवाइसों को लेकर आमतौर पर की जाने वाली शिकायतों को भी हल कर दिया है।

एप्पल ने कहा कि इनसे आईफोन से ऑडियो सुनने के दौरान साउंड क्वालिटी से जुड़ी समस्याएं पैदा होती हैं।

यह अपडेट आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स के लिए उपलब्ध है।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   20 Nov 2020 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story