- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- Bezos explained why the Black Lives Matter movement needs time
दैनिक भास्कर हिंदी: बेजोस ने समझाया ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन समय की जरूरत क्यों

हाईलाइट
- बेजोस ने समझाया ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन समय की जरूरत क्यों
सीएटल, 6 जून (आईएएनएस)। अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस ने बताया कि किस तरह से ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट का मतलब दूसरों का अपमान करना नहीं है।
इंस्टाग्राम के एक पोस्ट में किसी अमेजन ग्राहक को जवाब देते हुए बेजोस ने कहा कि ब्लैक लाइव्स मैटर का तात्पर्य यह नहीं है कि दूसरों की जिंदगी मायने नहीं रखती है।
शुक्रवार को ग्राहक की ओर से किए गए इस ईमेल और इस पर अपने जवाब के स्क्रीनशॉट को उन्होंने पोस्ट किया, जिसमें लिखा गया था कि यह परेशान कर देने वाला और अपमानजनक है कि अमेजन ने अपनी वेबसाइट पर इस आंदोलन के साथ एकजुटता दिखाते हुए संदेश पोस्ट किया है।
ग्राहक ने इसी के साथ ऑल लाइव्स मैटर का उल्लेख किया।
बेजोस ने पोस्ट किया, मुझे आपके साथ असहमत होना पड़ेगा। ब्लैक लाइव्स मैटर का तात्पर्य यह बिल्कुल भी नहीं है कि बाकियों की जिंदगी मायने नहीं रखती है। ब्लैक लाइव्स मैटर नस्लभेद और उन खतरों की बात करता है, जिनका सामना अश्वेत लोग हमारे कानून प्रवर्तन और न्याय प्रणाली में करते हैं।
बेजोस ने आगे कहा, उन्हें इस बात की फिक्र करने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि किसी एक दिन हिरासत में लिए जाने के दौरान गला घोंटकर उनके बेटे की हत्या की जा सकती है। मैं आपको बताना चाहूंगा कि अपने आसपास जो कुछ भी हो रहा है, उसे देखते हुए मैं इस अभियान का समर्थन करता हूं और मेरा रुख नहीं बदलेगा।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत में कोविड-19 से ठीक होने की दर 48.20 प्रतिशत
दैनिक भास्कर हिंदी: वित्त वर्ष 2021 में 2 हजार ईवी चाजिर्ंग स्टेशन स्थापित करेगी ईईएसएल (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)
दैनिक भास्कर हिंदी: पासवर्ड मैनेजर डेवलपर्स के लिए एप्पल का ओपन सोर्स प्रोजेक्ट लॉन्च
दैनिक भास्कर हिंदी: टेक्नो ने भारत में सात महीने में बेचे 10 लाख स्पार्क स्मार्टफोन