कोविड-19 महामारी पर चीन ने पेश किया उदाहरण : रूसी राष्ट्रपति

China sets example on Kovid-19 epidemic: Russian President
कोविड-19 महामारी पर चीन ने पेश किया उदाहरण : रूसी राष्ट्रपति
कोविड-19 महामारी पर चीन ने पेश किया उदाहरण : रूसी राष्ट्रपति
हाईलाइट
  • कोविड-19 महामारी पर चीन ने पेश किया उदाहरण : रूसी राष्ट्रपति

बीजिंग, 18 नवंबर (आईएएनएस)। ब्रिक्स देशों के नेताओं के बीच 12वीं मुलाकात 17 नवंबर को वीडियो के तरीके से आयोजित हुई। ब्रिक्स देशों के वर्तमान अध्यक्ष देश रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मुलाकात में कहा कि चीन ने सफलतापूर्वक कोविड-19 महामारी को नियंत्रित किया और अन्य देशों के लिए एक उदाहरण पेश किया है।

उन्होंने कहा कि चीन कोरोना महामारी से ग्रस्त पहला देश है, महामारी से लड़ने में चीन का अभ्यास दुनिया के लिए कारगर साबित हुआ है कि कोरोना वायरस को हराया जा सकता है। कोरोना महामारी को सफलतापूर्वक नियंत्रित करने के लिए मैं चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और चीनी लोगों को बधाई देना चाहता हूं। मैं फिर से दोहराना चाहता हूं कि इसने अन्य देशों के लिए एक अच्छा उदाहरण स्थापित किया है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत ब्रिक्स देशों के बीच पारंपरिक चिकित्सा संगोष्ठी का आयोजन करने के प्रस्ताव का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि महामारी का मुकाबला करने के लिए विभिन्न देशों को एक साथ सहयोग करना चाहिए।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Created On :   18 Nov 2020 2:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story