मप्र में कोरोना के मामलों में इजाफा, 1500 नए मामले

Corona cases increase in MP, 1500 new cases
मप्र में कोरोना के मामलों में इजाफा, 1500 नए मामले
मप्र में कोरोना के मामलों में इजाफा, 1500 नए मामले
हाईलाइट
  • मप्र में कोरोना के मामलों में इजाफा
  • 1500 नए मामले

भोपाल, 20 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर आ गई है और यही कारण है कि बीते 24 घंटों में डेढ़ हजार से ज्यादा मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ हैं। वहीं राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या साढ़े 10 हजार के करीब पहुंच गई है।

राज्य में बीते कुछ समय से कोरोना मरीजों की रफ्तार में आई कमी से हर किसी ने राहत ली थी, मगर एक बार फिर मरीजों की संख्या में उछाल आया है और सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक आंकड़े बताते हैं कि कुल मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 89 हजार 564 हो गई है। बीते 24 घंटों मंे 1528 मरीज बढ़े हैं। इंदौर में 313 मरीज बढ़ने से कुल मरीजों की संख्या 36623 हो गई है, वहीं भोपाल में 378 मरीज बढ़े और यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 28738 हो गया है।

बीते 24 घंटों में नौ मरीजों की मौत हुई है। अब तक बीमारी से 3138 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में बीते 24 घंटों में 917 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक कुल एक लाख 76 हजार छह मरीज स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 10402 है।

एसएनपी/एएनएम

Created On :   20 Nov 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story