दुनिया भर में कोविड-19 के मामले 73 लाख के पार : जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी
वॉशिंगटन, 11 जून (आईएएनएस)। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक, दुनिया भर में कोविड-19 के मामलों की संख्या 73 लाख के पार पहुंच गई है, जबकि 416,000 लोग मारे गए हैं।
विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने हालिया अपडेट में खुलासा किया है कि गुरुवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 7,357,011 तक पहुंच गई है, जबकि मौत का आंकड़ा बढ़कर 416,084 हो गया है।
सीएसएसई के मुताबिक, अमेरिका संक्रमित मरीजों और मौत के मामले में अभी भी पहले स्थान पर बना है। यहां कुल 1,999,552 संक्रमितों की पुष्टि हुई है और 112,895 लोगों की जानें चली गई हैं।
मामलों के संदर्भ में, ब्राजील दूसरे स्थान पर आता है। यहां कोविड-19 के कुल 772,416 मरीज हैं।
सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, इस श्रेणी में क्रमश: रूस (493,023), यूके (291,588), भारत (276,583), स्पेन (242,280), इटली (235,763), पेरू (207,794), फ्रांस (192,068), जर्मनी (186,522), ईरान (177,938), तुर्की (173,036), चिली (148,456), मैक्सिको (129,184), पाकिस्तान (113,702) और सऊदी अरब (112,288) जैसे देश शामिल हैं।
हताहतों की बात करें, तो यूके अभी भी 41,213 मरीजों की मौत के साथ अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर बना हुआ है।
जिन देशों में 10,000 से अधिक मौतें हुई हैं, उनमें ब्राजील (39,680), इटली (34,114), फ्रांस (29,322), स्पेन (27,136) और मैक्सिको (15,357) है।
Created On :   11 Jun 2020 2:00 PM IST