- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- Decision to make Nasringa Home a corona health center back in Delhi
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में नसिर्ंग होम को कोरोना हेल्थ सेंटर बनाने का फैसला वापस

हाईलाइट
- दिल्ली में नसिर्ंग होम को कोरोना हेल्थ सेंटर बनाने का फैसला वापस
नई दिल्ली, 14 जून (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार ने 10 से 49 बेड वाले नर्सिग होम को कोविड19 नर्सिग होम में बदलने का फैसला वापस ले लिया है। आदेश जारी होने के कुछ घंटे बाद रविवार को ही दिल्ली सरकार ने क्लीनिक और नर्सिग होम को कोविड19 हेल्थ सेंटर में तब्दील किए जाने का अपना फैसला वापस लिया है।
दिल्ली सरकार द्वारा रविवार सुबह लिए गए फैसले के मुताबिक कोरोना रोगियों के उपचार के लिए छोटे नर्सिग होम और क्लीनिक को कोरोना स्पेशल नर्सिग होम में तब्दील किया जाना था। दिल्ली सरकार इसके जरिए राजधानी में 5000 अतिरिक्त कोरोना बेड उपलब्ध कराना चाहती थी।
छोटे नर्सिग होम्स और क्लीनिक के अलावा मध्यम दर्जे के मल्टीस्पेशलिटी नर्सिग होम को भी कोरोना नर्सिग होम में बदला जा रहा था। दिल्ली में इस योजना के तहत 10 से 49 बिस्तर की क्षमता वाले नर्सिग होम को कोविड-19 नर्सिग होम बनाया जा रहा था।
हालांकि रविवार रात दिल्ली सरकार ने अपना यह फैसला वापस ले लिया। एक अधिकारिक फैसले में दिल्ली सरकार ने कहा, हम नर्सिग होम्स को कोविड सेंटर बनाने का फैसला वापस ले रहे हैं। इसकी सूचना प्रत्येक नर्सिग होम के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को दे दी गई है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डॉक्टरों से दिल्ली सरकार की टेली मेडिसिन हेल्पलाइन से जुड़ने की भी अपील की है। उन्होंने कहा, मैं सभी डॉक्टर से अपील करता हूं कि वह स्वैच्छिक रूप से दिल्ली सरकार के इस अभियान से जुड़ें। इसके लिए 08047192219 नंबर पर मिस कॉल देकर डॉक्टर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस कठिन समय में दिल्ली के लोगों को आप की आवश्यकता है।
दिल्ली सरकार के एक अन्य फैसले के मुताबिक दिल्ली के छह फाइव स्टार होटल में भी कोरोना रोगियों का उपचार किया जाएगा। इनमें इंदिरा गांधी एयरपोर्ट स्थित पुलमैन होटल एंड रिसोर्ट, ओखला स्थित होटल क्राउन प्लाजा, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी का होटल सूर्या, राजेंद्र प्लेस स्थित होटल सिद्धार्थ, पूसा रोड स्थित होटल जीवितेश और साकेत स्थित होटल शेरेटन शामिल हैं। इन पांच सितारा होटलों को दिल्ली के अपोलो, बत्रा, मैक्स, गंगाराम, और बीएल कपूर अस्पताल के साथ जोड़ा गया है।
-- आईएएनएस
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना संदिग्धों के शवों के लिए परिजनों को अब नहीं करना होगा इंतजार
दैनिक भास्कर हिंदी: एनआईए ने प्रमुख नक्सल समर्थक को गिरफ्तार किया
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र में कोरोना से अब तक 399 मौतें, 13615 लोग संक्रमित
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में 2 चौकीदारों की पीट-पीट कर हत्या
दैनिक भास्कर हिंदी: अमेरिका : कोरोना के इलाज का बिल 8 करोड़ रुपये देख उड़े मरीज के होश