एफबी, इंस्टाग्राम ने दुर्गा पूजा के लिए लॉन्च किए एआर फिल्टर्स, जीआईएफ और हैशटैग्स

By - Bhaskar Hindi |20 Oct 2020 3:00 PM IST
एफबी, इंस्टाग्राम ने दुर्गा पूजा के लिए लॉन्च किए एआर फिल्टर्स, जीआईएफ और हैशटैग्स
हाईलाइट
- एफबी
- इंस्टाग्राम ने दुर्गा पूजा के लिए लॉन्च किए एआर फिल्टर्स
- जीआईएफ और हैशटैग्स
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। फेसबुक और इंस्टाग्राम ने मंगलवार को दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स और कंटेंट प्रोग्रामिंग लॉन्च किए।
फेसबुक और इंस्टाग्राम का मकसद इन नए फीचर्स के मकसद से यूजर्स के र्वचुअल दुर्गा पूजा को यादगार बनाना है।
जो नए फीचर्स जोड़े गए हैं, उनमें एआर फिल्टर्स, स्टीकर्स, रील्स, फेसबुक पोस्ट्स और दुर्गापूजा2020, शुभोमहालया, एफदुगापूजा तथा आईजीदुर्गापूजा जैसे हैशटैग शामिल हैं।
प्लेटफार्म के मुताबिक पूजापरिक्रमा नाम के एआर इफेक्स से लोग घर बैठे पूजा और पंडाल का आनंद ले सकते हैं।
साथ ही इन दनों ने दुर्गा पूजो जीआईएफ भी लॉन्च किया है, जिन्हें पूजो सर्च वर्ड के जरिए आसानी से खोजा जा सकता है।
जेएनएस
Created On :   20 Oct 2020 8:30 PM IST
Tags
Next Story