गूगल ने आरसीएस-बेस्ड मैसेज सर्विस पर आधारित चैट फीचर शुरू की

Google launches chat feature based on RCS-based message service
गूगल ने आरसीएस-बेस्ड मैसेज सर्विस पर आधारित चैट फीचर शुरू की
गूगल ने आरसीएस-बेस्ड मैसेज सर्विस पर आधारित चैट फीचर शुरू की
हाईलाइट
  • गूगल ने आरसीएस-बेस्ड मैसेज सर्विस पर आधारित चैट फीचर शुरू की

नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)। गूगल ने अपने मैसेज सर्विस में चैट फीचर की शुरुआत की है, जो ओपन रीच कम्युनिकेशन सर्विसेज (आरसीएस) के मानक पर आधारित है।

इस चैट फीचर में एसएमएस टेक्स्ट मैसेजिंग को अपग्रेड किया जाएगा ताकि लोग वाई-फाई या डेटा का उपयोग कर बेहतर क्वॉलिटी के फोटोज और वीडियोज सेंड व रिसीव कर सकें, चैट कर सकें, जान सकें कि कब मैसेज पढ़ा गया है, रिएक्शन शेयर कर सकें और साथ ही ज्यादा मजेदार और इंगेजिंग ग्रुप चैट का आनंद ले सकें।

गूगल ने एक बयान में कहा है, हमने एंड्रॉयड पर सभी के लिए अपने चैट फीचर को लॉन्च कर दिया है, ताकि मैसेज करने के अनुभव को मॉडर्न बनाया जा सके। अब दुनिया में मैसेज का उपयोग करने वाला कोई भी अपने कैरियर या सीधे गूगल से इस मॉडर्न चैट फीचर का इस्तेमाल कर सकता है।

एएसएन/एसजीके

Created On :   22 Nov 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story