दुनिया में 7वां सर्वाधिक कोरोना प्रभावित लोगों का देश बना भारत

India becomes the 7th most corona-affected country in the world
दुनिया में 7वां सर्वाधिक कोरोना प्रभावित लोगों का देश बना भारत
दुनिया में 7वां सर्वाधिक कोरोना प्रभावित लोगों का देश बना भारत

नई दिल्ली, 1 जून (आईएएनएस)। भारत में लगातार दूसरे दिन 24 घंटे में 8,390 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही कोरोनावायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या बढ़कर सोमवार को 1,90,535 हो गई है। ऐसे में फ्रांस और जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए भारत वैश्विक रूप से कोविड-19 से 7वां सबसे अधिक प्रभावित देश गया है।

बीते 24 घंटे में कम से कम 230 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे मृतकों की संख्या 5,394 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कुल सक्रिय मामलों की संख्या कम से कम 93,322 हैं, जबकि 91,819 लोग इससे उबर चुके हैं। देश में रिकवरी दर अभी 48.19 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.83 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र में कुल 67,655 मामले दर्ज हुए हैं। इसके बाद सूची में 22,333 मामलों के साथ तमिलनाडु दूसरे और 19,844 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे नंबर है।

महाराष्ट्र में हताहतों की संख्या भी सबसे ज्यादा है। यहां अब तक 2,286 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद गुजरात इस क्रम में दूसरे पायदान पर है, जहां 1,038 लोग मारे गए हैं। वहीं दिल्ली में 473 और मध्य प्रदेश में 350 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिन राज्यों से 5,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें क्रमश: मध्य प्रदेश (8,089), राजस्थान (8,831), उत्तर प्रदेश (7,823) और पश्चिम बंगाल (5,501) हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनिया भर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 61 लाख हो गई, जबकि 3,71,000 से अधिक मारे गए हैं।

सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार, 17,89,364 पुष्ट मामलों और 1,04,358 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में संक्रमण और मृत्यु दर में सबसे पहले नंबर पर है। इसके बाद 5,14,849 मामलों के साथ ब्राजील का अगला स्थान है।

सीएसएसई के आकंड़ों के मुताबिक, सर्वाधिक मामलों की सूची में दुनिया के और भी कई देश हैं, जिनमें रूस (4,05,843), ब्रिटेन (2,76,156), स्पेन (2,39,479), इटली (2,32,997), फ्रांस (1,89,009), जर्मनी (1, 83,410), पेरू (1,64,476), तुर्की (1,63,942), और ईरान (1,51,466) शामिल हैं।

हताहतों की बात करें, तो 38,571 मौतों के साथ ब्रिटेन अब भी अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर बना हुआ है, जो इसे यूरोप में सबसे अधिक मृत्यु के लिए भी जिम्मेदार बनाता है। जिन देशों में 10,000 से अधिक मौतें हुई हैं, उनमें इटली (33,415), ब्राजील (29,314), फ्रांस (28,805) और स्पेन (27,127) शामिल हैं।

Created On :   1 Jun 2020 7:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story