अमेरिका में कोविड-19 के सक्रिय मामले आधिकारिक आंकड़ों से कहीं ज्यादा

Kovid-19 active cases in US more than official figures
अमेरिका में कोविड-19 के सक्रिय मामले आधिकारिक आंकड़ों से कहीं ज्यादा
अमेरिका में कोविड-19 के सक्रिय मामले आधिकारिक आंकड़ों से कहीं ज्यादा
हाईलाइट
  • अमेरिका में कोविड-19 के सक्रिय मामले आधिकारिक आंकड़ों से कहीं ज्यादा

वाशिंगटन, 20 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका में हाल ही में हुए एक अध्ययन के अनुसार, यहां 30 लाख से अधिक लोग सक्रिय रूप से कोरोनावायरस से संक्रमित हैं और संभावित रूप से संक्रामक भी हैं। ये आंकड़े आधिकारिक आंकड़ों से बहुत ज्यादा हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबिया यूनिवर्सिटी के महामारी विज्ञानी जेफरी शमन की टीम द्वारा संचालित एक मॉडल के मुताबिक, वर्तमान में अमेरिका में संक्रमण के 36 लाख सक्रिय मामले हैं और इनमें ऐसे मामलों की पर्याप्त संख्या है जो वायरस को फैलाने में सक्षम हैं।

आधिकारिक गणना पूरी तरह से उन लोगों के डेटा आधारित है, जिनका परीक्षण पॉजिटिव आया है, लेकिन कई ऐसे लोग जिनमें वायरस के लक्षण नहीं हैं, वे जानते ही नहीं हैं कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं।

शमन ने कहा, यह वास्तव में बुरा है और आगामी थैंक्सगिविंग डे पर होने वाले समारोह हालात को और बिगाड़ देंगे।

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, शुक्रवार तक दुनिया के सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में 1,17,10,084 मामले और 2,52,484 मौतें दर्ज हो चुकी थीं।

एसडीजे/एसजीके

Created On :   20 Nov 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story