कोविड-19 : भारत में नए मामले 5 हजार के पार, कुल 96,169 लोग संक्रमित

Kovid-19: New cases in India cross 5 thousand, total 96,169 people infected
कोविड-19 : भारत में नए मामले 5 हजार के पार, कुल 96,169 लोग संक्रमित
कोविड-19 : भारत में नए मामले 5 हजार के पार, कुल 96,169 लोग संक्रमित

नई दिल्ली, 18 मई (आईएएनएस)। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस महामारी के 5 हजार से अधिक नए मामलों के साथ ही कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा 96 हजार के पार पहुंच गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को नवीनतम आंकड़े जारी करते हुए कहा, देश में कोविड-19 संक्रमण के कुल 5 हजार 242 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से अब तक महामारी से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 96 हजार 169 हो गई है।

मंत्रालय ने आगे कहा, वर्तमान में 56 हजार 316 मरीज कोविड-19 से ग्रस्त हैं, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 36 हजार 823 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

पिछले 24 घंटे में 157 नई मौतों के साथ ही महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3 हजार 29 पहुंच गया है।

कोविड-19 संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हुए राज्य महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 33 हजार 53 हो गया है। इसके बाद 11 हजार 379 व 11 हजार 224 मामलों के साथ क्रमश: गुजरात और तमिलनाडु का स्थान है।

महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1 हजार 198 लोगों की मौत हुई है, जबकि गुजरात और मध्य प्रदेश में यह आंकड़ा क्रमश: 659 व 248 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं। दिल्ली में सोमवार तक कुल 10 हजार 54 लोग महामारी की चपेट में आए।

कोरोनावायरस संक्रमण के 4 हजार से अधिक मामलों वाले अन्य राज्यों में राजस्थान 5 हजार 202 मामले, मध्य प्रदेश 4 हजार 977 और उत्तर प्रदेश 4 हजार 259 मामलों के साथ शामिल हैं ।

एक हजार से अधिक मामले दर्ज करने वाले अन्य प्रमुख राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में पश्चिम बंगाल (2,677), आंध्र प्रदेश (2,407), पंजाब (1,964), तेलंगाना (1,551), बिहार (1,262), जम्मू एवं कश्मीर (1,183) और कर्नाटक (1,147) शामिल हैं।

वहीं, एक हजार से कम आंकड़े वाले अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हरियाणा (910), केरल (601), ओडिशा (828), त्रिपुरा (167), झारखंड (223), असम (101), उत्तराखंड (92), हिमाचल प्रदेश (80) और चंडीगढ़ (191) शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि काफी लंबे वक्त तक कोरोनामुक्त राज्य बने गोवा में हाल ही में स्थिति में परिवर्तन हुआ है। यहां कोविड-19 संक्रमण के 15 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद से राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमित हुए लोगों का कुल आंकड़ा 29 हो गया है।

Created On :   18 May 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story