एक्सबॉक्स सीरीज गेमिंग कोन्सोल को प्रोमोट करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने एलजी से हाथ मिलाया

By - Bhaskar Hindi |21 Nov 2020 12:30 PM IST
एक्सबॉक्स सीरीज गेमिंग कोन्सोल को प्रोमोट करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने एलजी से हाथ मिलाया
हाईलाइट
- एक्सबॉक्स सीरीज गेमिंग कोन्सोल को प्रोमोट करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने एलजी से हाथ मिलाया
सियोल, 21 नवंबर (आईएएनएस)। माइक्रोसॉफ्ट ने एक्सबॉक्स सीरीज एक्स गेमिंग कोन्सोल को प्रोमोट करने के लिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स से हाथ मिलाया है।
एक्सबॉक्स सीरीज एक्स और एलजी के सीरीज एक्स टीवी, ओलेड लाइनअप दोनों डॉल्बी विजन (एचडीआर) और डॉल्बी ऑटमॉस को सपोर्ट करते हैं।
नयी साझेदारी हालांकि कुछ ही बाजारों तक सीमित है। इसमें यूरोप, अफ्रीका, मध्यपूर्व और एशिया पैसेफिक शामिल हैं।
देशों की बात की जाए तो माइक्रोसॉफ्ट और एलजी आस्ट्रेलिया, आस्ट्रिया, बेल्जियम, चेक गणराज्य, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, हंगरी, आयरलैंड, इजरायल, इटली और भारत में साथ मिलकर काम करेंगे।
जेएनएस
Created On :   21 Nov 2020 6:00 PM IST
Tags
Next Story