तेलंगाना में कोविड से ठीक हुए लोगों की संख्या 2.50 लाख के पार

Number of people recovered from Kovid in Telangana crosses 2.50 lakh
तेलंगाना में कोविड से ठीक हुए लोगों की संख्या 2.50 लाख के पार
तेलंगाना में कोविड से ठीक हुए लोगों की संख्या 2.50 लाख के पार
हाईलाइट
  • तेलंगाना में कोविड से ठीक हुए लोगों की संख्या 2.50 लाख के पार

हैदराबाद, 22 नवंबर (आईएएनएस) तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान 873 नए कोविड -19 मामलें दर्ज किए गए हैं, जिनके साथ राज्य में संक्रमण के मामले 2,63,526 तक पहुंच गए हैं। वहीं रिकवरी संख्या 2.50 लाख के पार पहुंच गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को दी।

वायरस के कारण और चार की मौत के साथ मरने वाले लोगों की संख्या 1,430 हो गई।

राष्ट्रीय औसत 1.5 प्रतिशत के मुकाबले राज्य में मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत पर बना हुआ है। सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के निदेशक के अनुसार, 44.96 फीसदी मौतें कोविड की वजह से हुईं, जबकि शेष 55.04 मौतों में मरीज को अन्य बीमारियां भी थी।

ग्रेटर हैदराबाद में 200 से कम पॉजीटिव मामले दर्ज किए गए हैं। बीते दिन राज्य की राजधानी में 152 नए मामले सामने आए। मेडचल मल्कजगिरी में 78 मामलों के बाद रंगारेड्डी (71), वारंगल अर्बन (56) और भद्राद्री कोठागुडेम (54) का स्थान है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान वायरस से 1,296 लोग रिकवर हुए, जिनके साथ वायरस से उबरे कुल लोगों की संख्या 2,50,453 हो गई।

राज्य में रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत 93.7 प्रतिशत के मुकाबले 94.03 प्रतिशत है।

एमएनएस/आरएचए

Created On :   22 Nov 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story