कोविड-19 सावधानियों के साथ ओडिशा विधानसभा का सत्र शुरु

Odisha Legislative Assembly session begins with Kovid-19 precautions
कोविड-19 सावधानियों के साथ ओडिशा विधानसभा का सत्र शुरु
कोविड-19 सावधानियों के साथ ओडिशा विधानसभा का सत्र शुरु
हाईलाइट
  • कोविड-19 सावधानियों के साथ ओडिशा विधानसभा का सत्र शुरु

भुवनेश्वर, 20 नवंबर (आईएएनएस)। ओडिशा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को कोरोनावायरस दिशानिर्देशों के पालन के साथ शुरू हुआ।

सत्र की शुरूआत पूर्व स्पीकर शरत कार, पूर्व विधायक कार्तिकेश्वर पात्रा और गुरुपदा नंदा के को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। जिसके बाद स्पीकर सूर्य नारायण पात्रो ने सदन को 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने निवास नवीन निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सत्र के पहले दिन भाग लिया, जबकि कई मंत्रियों और विधायकों ने राज्य सचिवालय के सम्मेलन हॉल से सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया।

शीतकालीन सत्र 40 दिन यानी 31 दिसंबर तक जारी रहेगा, जो प्रतिदिन साढ़े चार घंटे चलेगा।

सूत्रों ने कहा कि शीतकालीन सत्र में कोई भी प्रश्नकाल सत्र नहीं होगा।

कार्यक्रम के अनुसार वित्त मंत्री निरंजन पुजारी पहले दिन के दूसरे चरण में सप्लीमेंट्री बजट पेश करेंगे।

सभी विधायकों, कर्मचारियों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सत्र की शुरूआत से पहले ही कोरोनावायरस जांच करवाया।

एवाईवी-एसकेपी

Created On :   20 Nov 2020 10:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story