शरीफ ने इस सप्ताह कई बार अस्पताल के चक्कर लगाए

Sharif made several rounds of hospital this week
शरीफ ने इस सप्ताह कई बार अस्पताल के चक्कर लगाए
शरीफ ने इस सप्ताह कई बार अस्पताल के चक्कर लगाए
हाईलाइट
  • शरीफ ने इस सप्ताह कई बार अस्पताल के चक्कर लगाए

इस्लामाबाद, 19 नवंबर (आईएएनएस)। लंदन में रह रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस सप्ताह कई बार अस्पताल के चक्कर लगाए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट ने गुरुवार को परिवार के सूत्रों के हवाले से बताया कि उनके किडनी में तीव्र दर्द की वजह से उन्हें इस सप्ताह बिना किसी पूर्व योजना के ही अस्पताल जाना पड़ा।

सूत्रों ने डॉन न्यूज को बताया, शरीफ ने मंगलवार और बुधवार को डॉक्टरों से मुलाकात की और गुरुवार को उनके और टेस्ट होने हैं।

शरीफ के निजी फिजिशियन अदनान खान ने कहा, वह स्वस्थ्य नहीं हैं और उनके किडनी में तीव्र दर्द है। डॉक्टर टेस्ट और स्कैन कर रहे हैं, ताकि इसका इलाज किया जा सके। पूर्व प्रधानमंत्री के किडनी में पत्थर है।

मंगलवार को, शरीफ की बेटी मरयम नवाज ने एक ट्वीट कर कहा था कि पीएमएल-एन प्रमुख किडनी में तीव्र दर्द की वजह से विपक्षी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट की बैठक में शामिल नहीं हो पाए थे। उन्होंने कहा कि वह उनके स्थान पर बैठक में शामिल हुईं।

शरीफ को नवंबर 2019 में मेडिकल आधार पर कोर्ट ने जमानत दी थी और इलाज करवाने के लिए पाकिस्तान के तहरीक-ए-इंसाफ सरकार से विदेश जाने की अनुमति दिलवाई थी।

पाकिस्तान सरकार अब उसे वापस लाने का हरसंभव प्रयास कर रही है। अकॉउंटबिलिटी के लिए प्रधानमंत्री के सलाहकार शहजाद अकबर ने ब्रिटेन के गृह सचिव से शरीफ को प्रत्यर्पित करने का आग्रह किया है। हालांकि वहां से अभी कोई जवाब नहीं आया है।

आरएचए/एएनएम

Created On :   19 Nov 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story