अधिकारी कोरोना से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाएं : जगन

Take effective steps to deal with Officer Corona: Jagan
अधिकारी कोरोना से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाएं : जगन
अधिकारी कोरोना से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाएं : जगन
हाईलाइट
  • अधिकारी कोरोना से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाएं : जगन

अमरावती, 19 नवंबर (आईएएनएस)। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने कोविड महामारी पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

रेड्डी ने कहा, पॉजिटिव रेट कम हो गया है और टेस्ट की संख्या बढ़ा दी गई है। जिला प्रशासन को अब और अधिक सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि शैक्षणिक संस्थान खुल गए हैं।

उन्होंने कहा कि 104 आपातकालीन नंबर के बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत है, जिसको संपर्क करने के लिए एक सिंगल प्वाइंट के तर्ज पर विकसित किया जाएगा। साथ ही फोन कॉल के 30 मिनट के अंदर रोगी को अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आंध्रप्रदेश में 91.5 लाख कोविड टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 8.54 लाख सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रत्येक 10 लाख की आबादी में 1.71 लाख टेस्ट किए गए हैं।

आरएचए/एएनएम

Created On :   19 Nov 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story