उप्र में शादी, समारोहों में 100 अतिथि सीमा फिर से लागू होगी

Wedding in UP, 100 guest limit will be re-applied in ceremonies
उप्र में शादी, समारोहों में 100 अतिथि सीमा फिर से लागू होगी
उप्र में शादी, समारोहों में 100 अतिथि सीमा फिर से लागू होगी
हाईलाइट
  • उप्र में शादी
  • समारोहों में 100 अतिथि सीमा फिर से लागू होगी

लखनऊ, 22 नवंबर (आईएएनएस)। कोविड मामलों में हो रहे वृद्धि के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शादियों और अन्य सामाजिक समारोहों में 100 मेहमानों की सीमा को फिर से लागू करने का फैसला किया है।

राज्य सरकार ने 15 अक्टूबर को उचित सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ शादी व अन्य समारोहों में 200 मेहमानों के शामिल होने की अनुमति दी थी, लेकिन हाल-फिलहाल के त्योहारी सीजन के बाद कोविड के मामलों में फिर से वृद्धि हुई है, जिसे देखते हुए राज्य सरकार मामलों को नियंत्रित करने के लिए प्रयासरत है।

सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री ने शनिवार रात को सभी जिलाधिकारियों को शादी व अन्य कार्यक्रमों में 100 मेहमानों के प्रवेश सीमा को सुनिश्चित करने के लिए कहा। राज्य का गृह विभाग रविवार को इस संबंध में एक औपचारिक आदेश जारी करेगा।

गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में पहले ही आदेश जारी कर दिया है।

वहीं राज्य सरकार ने दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए उप्र-दिल्ली सीमा पर रैंडम टेस्ट करना शुरू कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने कोविड को नियंत्रित करने के लिए इसके प्रसार की जांच करने के लिए अधिकारियों को ट्रेसिंग, टेस्ट और इलाज का निर्देश दिया है।

एमएनएस-एसकेपी

Created On :   22 Nov 2020 5:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story