Bangladesh Hindu youth mob lynching: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक हुआ मॉब लिंचिंग का शिकार, भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या

बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक हुआ मॉब लिंचिंग का शिकार, भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या
पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का सिलसिला जारी है। दीपू चंद्र दास के बाद अब एक और युवक मॉब लिंचिंग का शिकार हो गया है। उसे लोगों की भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। मामला राजबाड़ी जिले के होसेनडांगा गांव का है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का सिलसिला जारी है। दीपू चंद्र दास के बाद अब एक और युवक मॉब लिंचिंग का शिकार हो गया है। उसे लोगों की भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। मामला राजबाड़ी जिले के होसेनडांगा गांव का है। पुलिस के मुताबिक बुधवार यानी 24 दिसंबर की रात भीड़ ने युवक की हत्या कर दी। उसकी पहचान अमृत मंडल उर्फ सम्राट (29 साल) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि सम्राट को भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप मार डाला। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। इस मामले में उसके साथी मोहम्मद सलीम की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस के मुताबिक मृतक सम्राट के खिलाफ हत्या समेत दो गंभीर मामले दर्ज हैं।

क्या है पूरा मामला?

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय लोगो का कहना है कि सम्राट ने एक आपराधिक गिरोह बनाया था जो कि जबरन वसूली समेत अन्य कई गैरकानूनी काम करता था। उस पर कई केस चल रहे थे गिरफ्तारी से बचने के लिए वह भारत में छिपा हुआ था। कुछ ही दिन पहले वह अपने घर लौटा था। वह अपने साथियों के साथ गांव में रहने वाले शाहिदुल इस्लाम से जबरन वसूली करने उसके घर पहुंचा गया था। उसके पहुंचने पर शाहिदुल इस्लाम के घरवालों ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसके बाद स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गए और सम्राट को पीट-पीटकर मार डाला। इस दौरान उसके अन्य साथी वहां से भाग गए जबकि सलीम को पुलिस ने हथियारों के साथ पकड़ा।

बता दें कि इससे पहले 18 दिसंबर को राजधानी ढाका के पास हिंदू युवक दीपूचंद्र दास की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव को पेड़ से लटकाकर आग लगा दी थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। दीपू पर ईशनिंदा का आरोप लगाया था। हालांकि मर्डर केस की जांच में जुटी पुलिस को अभी इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं।

Created On :   25 Dec 2025 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story