बांग्लादेश: फरीदपुर में देश के सबसे बड़े रॉक स्टार जेम्स उर्फ नागर बाउल के कॉन्सर्ट पर इस्लामिस्ट भीड़ ने पत्थर और ईंटों से किया हमला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश के सबसे बड़े रॉक स्टार जेम्स उर्फ नागर बाउल के कॉन्सर्ट पर इस्लामिस्ट भीड़ ने अचानक हमला कर दिया। हमले में कम से कम 20 लोग घायल हो गए, घायलों में सबसे अधिक फरीदपुर जिला स्कूल के छात्र शामिल हैं। हमला शुक्रवार देर रात को किया। हमले के साथ ही हमलावरों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और संगीत आयोजनों के खिलाफ नारेबाजी कर स्टेज पर कब्जा करने की कोशिश की। कार्यक्रम में हालात इतने बिगड़ गए जेम्स को तुरंत वहां से सुरक्षित बाहर निकालना पड़ा।
यह भी पढ़े -'बांग्लादेश नहीं, बंगाल में भी हिंदू असुरक्षित', भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लगाए गंभीर आरोप
छात्रों के विरोध के बाद हमलावरों की भीड़ वहां से भागी और बिगड़ी हुई स्थिति ठीक हुई । बाद में रात करीब दस बजे कानून व्यवस्था को देखते हुए आयोजन समिति के संयोजक डॉ. मोस्तफिजुर रहमान शमीम ने मंच से ऐलान किया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर जेम्स का कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया है। कार्यक्रम की प्रचार और मीडिया उप-समिति के संयोजक राजिबुल हसन खान ने मीडिया से कहा कॉन्सर्ट की तैयारियां पूरी थी लेकिन अचानक हुए हमले से पूरे स्थिति बिगड़ गई, हमला किसने ,क्यों और किस मकसद से किया अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़े -बांग्लादेश में सांप्रदायिक हमलों के बीच बढ़ती असुरक्षा का सामना कर रहा ईसाई समुदाय रिपोर्ट
मिली जानकारी के अनुसार हमला फरीदपुर जिला स्कूल की 185वीं वर्षगांठ के समापन समारोह के दौरान हुआ, जहां जेम्स का कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा था। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार जेम्स के स्टेज पर आने से ठीक पहले कुछ बाहरी शरारती तत्वों का एक समूह जबरन कार्यक्रम स्थल में घुसा और सुरक्षा कर्मियों और आयोजकों द्वारा रोके जाने पर भीड़ उग्र हो गई और मंच की ओर पत्थर और ईंटें फेंकना शुरु कर दिया।
Created On :   27 Dec 2025 10:33 AM IST












