अफगानिस्तान में हथियारबंद बदमाशों ने स्कूल में लगाई आग
By - Bhaskar Hindi |13 Aug 2020 5:00 PM IST
अफगानिस्तान में हथियारबंद बदमाशों ने स्कूल में लगाई आग
काबुल, 13 अगस्त (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के तखर प्रांत की राजधानी तालुकान सिटी स्थित स्कूल की एक बिल्डिंग में गुरुवार को अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने आग लगा दी। इसकी जानकारी एक स्थानीय अधिकारी ने दी।
प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता अब्दुल खलील असीर ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को घटना की पुष्टि करते हुए कहा, अबू उस्मान तालुकानी स्कूल के बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पूरी तरह जल गई। यह घटना सुबह के 3.30 बजे की है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। जांच जारी है।
पिछले कुछ वर्षों में तखर प्रांत में तीन अन्य स्कूलों को आग के हवाले कर कर दिया गया है।
स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने घटनाओं के लिए तालिबान आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया है।
लेकिन उग्रवादी समूह ने अभी तक किसी भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   13 Aug 2020 5:00 PM IST
Next Story