बेरूत विस्फोट के बाद लेबनान को विदेशों से मिली मदद

Lebanon gets help from foreign countries after Beirut blast
बेरूत विस्फोट के बाद लेबनान को विदेशों से मिली मदद
बेरूत विस्फोट के बाद लेबनान को विदेशों से मिली मदद

बेरूत, 12 अगस्त (आईएएनएस)। पिछले हफ्ते बेरूत में हुए भीषण विस्फोटों के बाद लेबनान में विदेशों से विभिन्न प्रकार की मदद आ रही है। यह जानकारी नेशनल न्यूज एजेंसी ने दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान की राजधानी के अस्पतालों के आपातकालीन कमरों में इस्तेमाल करने के लिए चिकित्सा उपकरण और विशेष बेड लेकर दो विमान चेक गणराज्य से बेरूत पहुंचे हैं।

ट्यूनीशियाई लेबर फेडरेशन ने लेबनान के लिए 16 टन दवाएं और खाद्य उत्पादों को लेकर एक सैन्य विमान भेजा है।

इस बीच कुवैत ने दो सैन्य विमानों में कई टन खाद्य सामग्री और चिकित्सा उत्पाद भेजे हैं।

स्पेन से आए एक विमान ने लेबनानी सेना को छह टन आटा दान के रूप में सौंपा है।

बता दें कि लेबनान को पिछले दिनों चीन, रूस, फ्रांस, कतर, मिस्र, जॉर्डन, बहरीन, ब्रिटेन समेत कई देशों से मदद मिली है।

यह मदद लेबनान की राजधानी बेरूत में 4 अगस्त को स्थानीय समयानुसार शाम 6.10 बजे हुए भीषण धमाकों के बाद आई है।

बेरूत के गवर्नर ने कहा है कि विस्फोटों के कारण 10 से 15 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ है।

 

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   12 Aug 2020 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story