वजूद पर सवाल: इन देशों के पासपोर्ट पर ही दर्ज है इजराइल जाने की मनाही, कुछ देशों में बैन है इजराइली लोगों का प्रवेश, इन देशों के लिए 'जीरो' है इजराइल का वजूद
- हमास ने शनिवार को इजराइल पर दागी थी मिसाइल
- इजराइल भी हमास के ठिकानों पर कर रहा है हमला
- कई मुस्लिम देशों ने नहीं दी है इजराइल को मान्यता
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। हमास और इजराइल के बीच शनिवार से जारी हुआ संघर्ष अब युद्ध का रूप ले चुका है। दोनों ही तरफ से एक दूसरे पर जमकर हमले किए जा रहे हैं। हाल यह है कि अब तक इस युद्ध में करीब 2500 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। बता दें बीते शनिवार को हमास ने इजराइल पर मिसाइलों से हमला बोल दिया था जिस पर इजराइल ने भी पटलवार करते हुए हमास पर हमला बोला है। अभी भी दोनों ही देशों के बीच युद्ध जारी है। इजराइल ने गाजा की एक युनिवर्सिटी को भी निशाना बनाकर नष्ट कर दिया है। इजराइल ने इस युनिवर्सिटी को हमास का ट्रेनिंग कैंम्प करार दिया है।
इस युद्ध को लेकर दुनिया के तमाम मुस्लिम देश इजराइल पर आक्रमक दिखाई दे रहे हैं। इसकी मुख्य वजह फिलिस्तीन ही है। मुस्लिम देशों का मानना है कि फिलिस्तीन की जमीन पर इजराइल ने अवैध रूप से कब्जा किया है। वहीं मुस्लिम देशों का यह भी मानना है कि फिलिस्तीन की कब्जे वाली जमीन को मुक्त कराए बिना शांति नहीं होगी। मुस्लिम देशों के अलावा दुनिया के कुछ देश अब इस युद्ध पर दो धड़ों में बंटते दिखाई दे रहे हैं। कई देश इजराइल का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ फिलिस्तीन का साथ देते दिखाई दे रहे हैं।
दुश्मनी है पुरानी
इस्लामिक देशों और इजराइल की दुश्मनी को समझने के लिए आपको यह जानना जरूरी है कि आज भी 28 देश ऐसे है जिन्होंने उसे मान्यता नहीं दी है। बता दें इजराइल की स्थापना 14 मई 1948 को हुई थी और वह अगले ही साल यानी 1949 में संयुक्त राष्ट्र संघ का सदस्य भी बन गया था। लेकिन इसके बाद भी दुनिया के 28 देशों ने उसे मान्यता नहीं देते हैं। इन देशों में अधिकतर इस्लामिक देश है। जिसमें भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश भी शामिल है।
इनमें से 15 देश अरब क्षेत्र के हैं, जिनमें अल्जीरिया, कोमोरोस, जिबूती, इराक, कुवैत, लेबनान, लीबिया, मॉरिटैनिया, ओमान, कतर,सोमालिया, सऊदी अरब, सीरिया, ट्यूनीशिया और यमन शामिल हैं।
गैर-अरब देशों ने भी नहीं दी मान्यता
इजरायल को अमान्य ठहराने वाले देशों में गैर-अरब देशों की बात करें तो उनमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, ब्रूनेई, ईरान, मलेशिया, मालदीव, माली, नाइजर, पाकिस्तान, क्यूबा, उत्तर कोरिया और वेनेजुएला भी शामिल हैं।
पाकिस्तान, बांग्लादेश, ईरान, ब्रूनेई, इराक के नागरिकों लिए तो इजरायल जाना ही मना है। पाकिस्तान ने तो पासपोर्ट पर लिख रखा है यह इजरायल को छोड़कर दुनिया के किसी भी देश में यात्रा की मान्यता देता है। पाकिस्तान,सऊदी अरब सहित 13 देश ऐसे हैं, जहां इजरायल के नागरिकों की एंट्री ही नहीं है।
हालांकि यूएई और बहरीन ऐसे मुस्लिम देश हैं जो बीते कुछ सालों में इजराइल के करीब आए हैं। इजराइल और यूएई तो I2U2 संगठन का हिस्सा भी है जिसमें अमेरिका और भारत भी शामिल हैं। इस सभी बातों से भी मुस्लिम देशों में असहजता देखी गई है।
Created On :   11 Oct 2023 9:47 PM IST