Mother's Day 2025: आप मां से कितना प्यार करते हैं? प्यारे-प्यारे मैसेज भेज कर उन्हें बताएं जरूर, यहां हैं कुछ शानदार ऑप्शन्स

आप मां से कितना प्यार करते हैं? प्यारे-प्यारे मैसेज भेज कर उन्हें बताएं जरूर, यहां हैं कुछ शानदार ऑप्शन्स
  • मदर्स डे का दिन बनाएं यादगार
  • मां को भेजें प्यारे-प्यारे मैसेज
  • दिन बन जाएगा यादगार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हम अपनी मां से कितना प्यार करते हैं? हमारे लिए वो कितनी स्पेशल हैं? इन सवालों के जवाब हम मां को हर दिन दे सकते हैं लेकिन मदर्स डे भी काफी अच्छा मौका है मां को ये बताने के लिए कि वो हमारे लिए कितनी स्पेशल हैं। हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इस बार ये 11 मई को सेलिब्रेट किया जाएगा। अपनी मां को सुंदर-सुंदर तोहफे देने के साथ आप उन्हें जरूर बताएं कि आप उनसे कितना प्लायर करते हैं? ये पल उनके लिए काफी यादगार होगा। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए आज हम कुछ शानदार मैसेज लेकर आए हैं। ये मैसेज इतने खास हैं कि इसे पढ़ते ही आपकी मां का दिल छू लेंगे। तो चलिए इन मैसेजेस पर एक नजर डालते हैं।

हैप्पी मदर्स डे

मां के बिना जिंदगी वीरान होती है

तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है

जिंदगी में मां का होना जरूरी है

मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।

हैप्पी मदर्स डे

हमारे हर मर्ज की दवा

होती है मां,

हमें तकलीफ हो तो

एक पांव पे खड़ी रहती है मां!

I Love You Maa

हैप्पी मदर्स डे

बच्चों को खिलाकर जब सुला देती है मां

तब जाकर थोड़ा-सा सुकून पाती है मां

प्यार कहते हैं किसे और ममता क्या चीज है

कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुजर जाती है मां

चाहे हम खुशियों में मां को भूल जाएं

जब मुसीबत सिर पर आती है तो याद आती है मां

हैप्पी मदर्स डे

मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,

तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,

जिंदगी में मां का होना जरूरी है,

मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।

Created On :   9 May 2025 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story