चीनी मांझे ने दिल्ली में मेट्रो ट्रेन रोक दी

Chinese mange stops metro train in Delhi
चीनी मांझे ने दिल्ली में मेट्रो ट्रेन रोक दी
चीनी मांझे ने दिल्ली में मेट्रो ट्रेन रोक दी

नई दिल्ली, 15 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में दो महीने के भीतर दो लोगों की जान ले चुके चीन के मांझे ने रविवार को दिल्ली मेट्रो ट्रेन ही रोक दी। घटना दोपहर बाद करीब चार बजे की है। चीनी मांझे से उत्पन्न हुए अवरोध के कारण गाजियाबाद के नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन से सीलमपुर होते हुए रिठाला जाने वाली रेड लाइन मेट्रो लाइन का संचालन कुछ समय के लिए बाधित रहा।

दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया, सीलमपुर स्टेशन के पास मेट्रो के रास्ते में दोपहर बाद करीब चार बजे के आसपास मेट्रो नियंत्रण कक्ष ने बजरिये पेंटोग्राफ मेट्रो लाइन पर मांझा देखा था। इसके बाद मेट्रो को रोक दिया गया। इस लाइन पर मेट्रो का संचालन कुछ समय तक बाधित रहा। हालांकि बाद में मेट्रो का संचालन सुचारु रूप से हुआ।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी चीनी मांझा के चलते मेट्रो के संचालन में बाधाएं आती रही हैं। दो महीने के अंदर ही चीनी मांझा राष्ट्रीय राजधानी में दो बेकसूर दुपहिया चालकों की जान भी ले चुका है।

Created On :   15 Sept 2019 11:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story