Closing bell: जबरदस्त उछाल के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स- निफ्टी दोनों में तेजी

Closing bell: जबरदस्त उछाल के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स- निफ्टी दोनों में तेजी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार दो दिन की गिरावट के बाद कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (मंगलवार, 19 जनवरी) दिनभर उतार- चढ़ाव के बाद जबरदस्त उछाल के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 834.02 अंक की जबरदस्त उछाल के साथ 49398.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 239.85 अंक की बढ़त के साथ 14521.15 के स्तर पर बंद हुआ।

आज टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, सन पार्मा, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं ITC, टेक महिंद्रा, ब्रिटानिया और MM के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

आज फिर लगी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग, जानें कितना हुआ महंगा

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें FMCG, PSU बैंक, फार्मा, ऑटो, IT, बैंक, मीडिया, प्राइवेट बैंक, मेटल, रियल्टी और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं।

बता दें कि आज शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान पिछले सत्र से 495 अंक से ज्यादा की बढ़त बनाकर एक बार फिर 49,000 के उपर चला गया और निफ्टी भी 14,400 के उपर तक चढ़ा था।  

Created On :   19 Jan 2021 11:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story