Operation Sindoor effect!: पाकिस्तान शेयर मार्केट में गिरावट से मची हाहाकार, रोकनी पड़ गई ट्रेडिंग

- ऑपरेशन सिंदूर का असर पाकिस्तान शेयर मार्केट पर
- KSE-100 इंडेक्स करीब 7000 अंक तक टूट गया
- 2021 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। वहीं ऑपरेशन सिंदूर का असर पाकिस्तान के शेयर मार्केट में दूसरे दिन भी साफ तौर पर देखने को मिला है। गुरुवार को कराची स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट से हाहाकार मच गया, जिसके बाद पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज ने एक घंटे के लिए कारोबार रोक दिया।
बता दें कि, पाकिस्तान शेयर बाजार में ओपनिंग के कुछ देर बाद ही कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE-100) इंडेक्स करीब 7000 अंक तक टूट गया। देखा जाए तो दो दिन में ही KSE-100 में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई है। पाकिस्तानी शेयर मार्केट में ये 2021 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है।
खुलते ही औंधे मुंह गिरा बाजार
पाकिस्तानी शेयर मार्केट का प्रमुख इंडेक्स केएसई-100 ने गुरुवार को कारोबार की शुरुआत में गहरा गोता लगाया। इसमें 6.50% की भारी गिरावट देखने को मिली और इसी के साथ यह 1,02,997.18 के स्तर पर आ गया था। यह लगातार दूसरा दिन है, जब पाकिस्तानी शेयर बाजार में 7 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली।
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सशस्त्र बलों ने गुरुवार सुबह पाकिस्तान के अंदर कई जगहों पर मौजूद एयर डिफेंस रडार और सिस्टम पर हमला किया, जिसमें तैनात एक एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से तबाह हो गया। साथ ही कराची और लाहौर सहित प्रमुख शहरों में कई ड्रोनों को मार गिराया। भारत की ओर से की गई इस जवाबी कार्रवाई बर के बाद पाकिस्तान के शेयरों में भारी बिकवाली का दबाव देखने को मिला।
एक दिन पहले भी भारी गिरावट
आपको बता दें कि, इससे पहले भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद ही बुधवार सुबह पाकिस्तान के शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी। इस दौरान KSE-100 में 6,500 अंकों की बड़ी गिरावट आई थी और शाम को शेयर तेजी से गिरते हुए 3.1% नीचे बंद हुए थे।
Created On :   8 May 2025 7:00 PM IST