Share Market Closing Bell: सेंसेक्स में 344 अंकों की गिरावट, निफ्टी 25800 से नीचे बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन (24 अक्टूबर 2025, शुक्रवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 344.52 पॉइंट्स यानि कि 0.41 परसेंट गिरकर 84,211.88 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 96.25 पॉइंट्स यानि कि 0.37 परसेंट गिरकर 25,795.15 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में करीब 1785 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 2205 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 154 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी की कंपनियों में सिप्ला, एचयूएल, अदानी पोर्ट्स, मैक्स हेल्थकेयर और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। दूसरी ओर हिंडाल्को, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, श्रीराम फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे।
वहीं बात करें सेंसेक्स की तो 30 में से 20 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर रहे। इनमें हिन्दुस्तान यूनिलिवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक बैंक, अडाणी पोर्ट्स, टाइटन और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। दूसरी ओर 10 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर रहे। इनमें भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, सनफार्मा, आईटीसी और टाटा स्टील के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे।
बात करें भारतीय रुपया की तो शुक्रवार को इसमें बीते बंद के मुकाबले कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 87.85 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 87.79 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, एक दिन पहले गुरुवार की सुबह रुपया 87.83 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को यह 87.85 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 89.19 पॉइंट्स यानि कि 0.11 परसेंट गिरकर 84,467.21 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 26.70 पॉइंट्स यानि कि 0.10 परसेंट गिरकर 25,864.70 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते कारोबारी दिन (23 अक्टूबर 2025, गुरुवार) बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी और शाम को भी बढ़त के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 130.06 अंक ऊपर 84,556.40 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 22.80 अंक ऊपर 25,891.40 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   24 Oct 2025 5:06 PM IST












