Share Market Opening Bell: सेंसेक्स में 179 अंकों की गिरावट, निफ्टी 24820 से नीचे खुला

- सेंसेक्स 179.87 अंक गिरकर 82,371.76 पर खुला
- निफ्टी 15.00 अंक गिरकर 24,811.20 पर खुला
- भारतीय रुपया आज 85.64 प्रति डॉलर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (28 मई 2025, बुधवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 179.87 अंक यानि कि 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,371.76 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 15.00 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,811.20 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी के शेयर लाभ में रहे। जबकि, आईटीसी, टाइटन, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर नुकसान में रहे।
बात करें बात करें भारतीय रुपया की तो, बुधवार को इसमें अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरावट देखने को मिली और यह पिछले बंद से 0.34 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 85.64 प्रति डॉलर पर खुला।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (27 मई 2025, मंगलवार) बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 430 अंक यानि कि 0.5 प्रतिशत गिरकर 81,735 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 0.5 प्रतिशत गिरकर 24,880 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को भी बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 624.82 अंक यानि कि 1.76 फीसदी की गिरावट के साथ 81,551.63 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 174.95 अंक यानि कि 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 24,826.20 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   28 May 2025 9:23 AM IST