Share Market Opening Bell: सेंसेक्स में 24 अंक की तेजी, निफ्टी 26000 के पार खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई।मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (03 दिसंबर 2025, बुधवार) सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) हरे और एनएसई निफ्टी (Nifty) लाल निशान पर रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 24.46 अंक यानि कि 0.03 प्रतिशत बढ़कर 85,162.73 पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.85 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत गिरकर 26,017.35 पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1124 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 956 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 182 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी की कंपनियों में डॉ रेड्डीज लैब्स, हिंडाल्को, एसबीआई, एक्सिस बैंक और टीसीएस सबसे ज्यादा लाभ में रहे। दूसरी ओर मैक्स हेल्थकेयर, श्रीराम फाइनेंस, टाइटन कंपनी, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।
प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 204.53 अंक यानि कि 0.24 प्रतिशत गिरकर 84,933.74 पर और निफ्टी 91.90 अंक यानि कि 0.35 प्रतिशत गिरकर 25,940.30 पर आ गया था।
बात करें भारतीय रुपया की तो, बुधवार की सुबह इसमें बीते बंद के मुकाबले 9 पैसे की गिरावट देखने को मिली और यह 89.96 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, एक दिन पहले मंगलवार की सुबह रुपया 89.70 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को यह 89.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (02 दिसंबर 2025, मंगलवार) बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 233.32 अंक यानि 0.27 प्रतिशत गिरकर 85,408.58 पर खुला था। वहीं निफ्टी 67.70 अंक यानि कि 0.26 प्रतिशत गिरकर 26,108.05 पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 503.63 अंक यानि 0.59 प्रतिशत गिरकर 85,138.27 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 143.55 अंक यानि कि 0.55 प्रतिशत गिरकर 26,032.20 पर बंद हुआ था।
Created On :   3 Dec 2025 9:53 AM IST












