Ayodhya Explosion News: सीएम योगी ने अयोध्या विस्फोट पर जताया दुख, हर संभव मदद करने का दिलाया भरोसा

सीएम योगी ने अयोध्या विस्फोट पर जताया दुख, हर संभव मदद करने का दिलाया भरोसा
अयोध्या में भारी विस्फोट हुआ है, जिसको लेकर सीएम योगी ने शोक जताया है। उन्होंने मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित पगला भारी गांव में गुरुवार की शाम को एक घर में भारी विस्फोट हो गया था। विस्फोट में 5 लोगों ने अपनी जान खोई थी, जिसमें 3 बच्चे भी शामिल थे और कई लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। इसको लेकर ही सीएम योगी ने दुख जताया है और हर मुमकिन मदद करने का विश्वास दिलाया है। परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से राहत पहुंचाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे की जानकारी मिलते ही मदद के निर्देश दे दिए थे। साथ ही अपने आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, अयोध्या की दुर्घटना में हुई जनहानि बहुत ही ज्यादा दुखद है। मेरी संवेदनाएं और शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को ये दुख सहन करने की शक्ति दे और घायलों को जल्द से जल्द ठीक करें।

सीएम योगी ने दिए निर्देश

सीएम योगी ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि, घायलों को तरुंत ही जिला हॉस्पिटसल या लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जाए। उन जगहों पर उनका बिना किसी पैसे के अच्छे से इलाज होगा। उन्होंने मृतकों के परिजनों को सरकारी सहायता राशि देने का भी ऐलान किया है।

अयोध्या में क्या हुआ?

अयोध्या में गुरुवार की शाम को पगला भारी गांव में एक मकान में भारी धमाका हुआ है। इस हादसे में करीब 5 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें तीन बच्चे भी शामिल थे। धमाका इतना ज्यादा तेज था कि, मकानों के खिड़की दरवाजे भी टूट गए थे और दीवारें चटक गई थीं।

Created On :   10 Oct 2025 12:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story