बिहार में वोटर लिस्ट पर बवाल: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, आयुक्त को सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

- इलेक्शन कमीशन से मुलाकात के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने कही ये बात
- सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयुक्त को जारी किया नोटिस
- 2024 मतदाता सूची को लेकर उठा सवाल
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में मतदाता सूची को लेकर उठापटक जारी है। पहले राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट को लेकर सवाल किए फिर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस संबंध में मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने बीएलओ ट्रेनिंग से लेकर 2024 की वोटर लिस्ट का भी मुद्दा उठाया है। ये जानकारी उन्होंने बैठक के बाद दी।
AIMIM चीफ ने कहा कि आयुक्त मतदाता सूची में प्रक्रिया अपना रहा है कि उसके लिए किसी राष्ट्रीय राजनीतिक दल से चर्चा नहीं की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीएलओ को किसी प्रकार की ट्रेंनिग नहीं दी गई है क्योंकि उनके पास हैंड बुक नहीं है। इसी वजह से जो चुनाव आयोग प्रक्रिया अपना रहा है, यह सही नहीं है।
ओवैसी ने पूछे तीखे सवाल
असदुद्दीन ओवैसी ने चुनाव आयुक्त से सवाल किया कि साल 2024 की मतदाता सूची को इस चुनाव में आधार क्यों नहीं बनाया जा रहा है। जिन वोटरों ने साल 2024 में अपना मतदान किया था, उनसे 2025 विधानसभा के चुनाव में पहचान क्यों पूच्छी जा रही है? उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई को लेकर हम अपनी पार्टी के साथ बैठक करेंगे और कहा कि कोर्ट ने फैसले के लिए इतना कम वक्त क्यों लिया है। इस मुद्दे को अपनी पार्टी की बैठक में रखेंगे। AIMIM नेता और विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि बिहार में बड़ी संख्या में माइग्रेंट लेबर लोग है। लेकिन उनके पास अपने दस्तावेज नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट में इतनी याचिका दाखिल
चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट को लेकर 5 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हो चुकी हैं। जिसकी सुनवाई आगामी 10 जुलाई को होने वाली है। इस याचिका में बताया गया है कि आयोग इस चुनाव में मनमानी और निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित कर रहा है। इसके अलावा राजनीतिक दलों की आशंका है कि लाखों लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हट जाएंगे। कोर्ट में देश की चुनाव सुधार संस्था Association for Democratic Reforms (ADR), योगेंद्र यादव, महुआ मोइत्रा, मनोज झा और मुजाहिद आलम ने याचिका दाखिल की है। इसके बाद अदालत ने आयोग को नोटिस जारी किया है।
Created On :   7 July 2025 1:59 PM IST