Air Pollution: दिल्ली की हवा में लोगों का जीना मुश्किल, GRAP-4 लागू, 500 पहुंचने की कगार पर AQI, किस इलाके में किना प्रदूषण? जानें

दिल्ली की हवा में लोगों का जीना मुश्किल, GRAP-4 लागू, 500 पहुंचने की कगार पर AQI, किस इलाके में किना प्रदूषण? जानें
दिल्ली में वायु प्रदूषण का प्रकोप देखने को मिल रहा है। कई इलकों में एक्यूआई 500 पार पहुंने की कगार पर है। लगातार खराब गुणवत्ता वाली हवा ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में लोगों का सांस लेना बहुत मुश्किल हो गया है। हवा की गुणवत्ता आए दिन बद से बदतर होती जा रही हैहवा इतनी जहरीली हो गई है कि लोगों को मास्क पहन कर घर से निकलने की नौबत आ गई है। बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए CAQM (Commission for Air Quality Management) ने दिल्ली में GRAP-4 लागू कर दिया गया है। वहीं, रविवार (14 दिसंबर) को स्थिति पहले से भी खराब देखने को मिल रही है। कई इलाकों में एक्यूआई 500 तक पहुंचने वाला है। ऐसे में अपना और पूरे परिवार का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो गया है। खास तौर से छोटे बच्चों और बुजुर्गों का। बाहर जाते वक्त पूरी सावधानी बरतें और मास्क पहनने से परहेज न करें वर्ना यह आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं किस इलाके में कितना प्रदूषण है?

यह भी पढ़े -संसद में ई-सिगरेट पीने पर हुआ बवाल, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने टीएमसी नेता पर लगाया आरोप, बोले- 'सख्त से सख्त कार्रवाई...'

अक्षरधाम

CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के मुताबिक, अक्षरधाम इलाके के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 491 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।

इंडिया गेट

आज सुबह इंडिया गेट के आस-पास AQI 483 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है। यह जानकारी सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी की गई है।

कनॉट प्लेस

CPCB के अनुसार, कनॉट प्लेस के आस-पास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 483 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।

गाजीपुर

CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के मुताबिक, गाजीपुर इलाके के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 491 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।

आनंद विहार

आनंद विहार इलाके के आस-पास AQI 491 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने यह जानकारी साझा की है।

आईटीओ

CPCB के मुताबिक, ITO इलाके के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 484 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।

पटपड़गंज

CPCB के अनुसार, पटपड़गंज के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 488 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।

लोगों ने बताई अपनी परेशानी

एक लोकल व्यक्ति, हर्ष वर्धन ने कहा कि प्रदूषण और बढ़ गया है। मैं द्वारका से आ रहा हूं और मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। सरकार को कुछ करना चाहिए। यह अच्छी बात है कि नेशनल कैपिटल में GRAP 4 लागू किया गया है। मेरा सुझाव है कि 'ऑड-ईवन' स्कीम भी लागू की जानी चाहिए।

जलगांव के सुरेश ने वायु प्रदूषण पर कहा कि अच्छी हवा की क्वालिटी और साफ माहौल हेल्दी जिंदगी के लिए बहुत जरूरी हैं। हेल्दी जिंदगी के लिए AQI 100-120 के आसपास होना चाहिए, लेकिन दिल्ली में यह ज्यादातर 300 से ज्यादा रहता है। इसकी वजह से बुजुर्गों और छोटे बच्चों को बहुत दिक्कतें होती हैं।

Created On :   14 Dec 2025 9:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story