Air Pollution: दिल्ली की हवा में लोगों का जीना मुश्किल, GRAP-4 लागू, 500 पहुंचने की कगार पर AQI, किस इलाके में किना प्रदूषण? जानें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में लोगों का सांस लेना बहुत मुश्किल हो गया है। हवा की गुणवत्ता आए दिन बद से बदतर होती जा रही हैहवा इतनी जहरीली हो गई है कि लोगों को मास्क पहन कर घर से निकलने की नौबत आ गई है। बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए CAQM (Commission for Air Quality Management) ने दिल्ली में GRAP-4 लागू कर दिया गया है। वहीं, रविवार (14 दिसंबर) को स्थिति पहले से भी खराब देखने को मिल रही है। कई इलाकों में एक्यूआई 500 तक पहुंचने वाला है। ऐसे में अपना और पूरे परिवार का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो गया है। खास तौर से छोटे बच्चों और बुजुर्गों का। बाहर जाते वक्त पूरी सावधानी बरतें और मास्क पहनने से परहेज न करें वर्ना यह आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं किस इलाके में कितना प्रदूषण है?
यह भी पढ़े -संसद में ई-सिगरेट पीने पर हुआ बवाल, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने टीएमसी नेता पर लगाया आरोप, बोले- 'सख्त से सख्त कार्रवाई...'
अक्षरधाम
CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के मुताबिक, अक्षरधाम इलाके के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 491 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।
इंडिया गेट
आज सुबह इंडिया गेट के आस-पास AQI 483 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है। यह जानकारी सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी की गई है।
#WATCH | Delhi | Visuals around India Gate this morning as a layer of toxic smog blankets the city; GRAP 4 invoked in the national capital.AQI (Air Quality Index) around the area is 483, categorised as 'Severe', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board pic.twitter.com/gDTBfayTRJ— ANI (@ANI) December 14, 2025
कनॉट प्लेस
CPCB के अनुसार, कनॉट प्लेस के आस-पास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 483 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।
#WATCH | Delhi | Visuals around Connaught Place area this morning as a layer of toxic smog blankets the city; GRAP 4 invoked in the national capital.AQI (Air Quality Index) around the area is 483, categorised as 'Severe', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/Ru1P3c91ju— ANI (@ANI) December 14, 2025
गाजीपुर
CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के मुताबिक, गाजीपुर इलाके के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 491 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।
#WATCH | Delhi | Drone visuals around Ghazipur area this morning as a layer of toxic smog blankets the city; GRAP 4 invoked in the national capital.AQI (Air Quality Index) around the area is 491, categorised as 'Severe', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/RRGgUwGleD— ANI (@ANI) December 14, 2025
आनंद विहार
आनंद विहार इलाके के आस-पास AQI 491 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने यह जानकारी साझा की है।
#WATCH | Delhi | Visuals around Anand Vihar area as a layer of toxic smog blankets the city.AQI (Air Quality Index) around the area is 491, categorised as 'Severe', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board).CAQM (Commission for Air Quality Management) has… pic.twitter.com/NIzvdymCwV— ANI (@ANI) December 14, 2025
आईटीओ
CPCB के मुताबिक, ITO इलाके के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 484 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।
#WATCH | Delhi | Visuals from the ITO area as a thick layer of toxic smog blankets the city.AQI (Air Quality Index) around the area is 484, categorised as 'Severe', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board).CAQM (Commission for Air Quality Management) has… pic.twitter.com/4es9dICVfg— ANI (@ANI) December 14, 2025
पटपड़गंज
CPCB के अनुसार, पटपड़गंज के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 488 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।
#WATCH | Delhi | Visuals from the Patparganj section of NH-24 as a layer of toxic smog blankets the city.AQI (Air Quality Index) around the area is 488, categorised as 'Severe', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board).CAQM (Commission for Air Quality… pic.twitter.com/RAp43VUQ4f— ANI (@ANI) December 14, 2025
लोगों ने बताई अपनी परेशानी
एक लोकल व्यक्ति, हर्ष वर्धन ने कहा कि प्रदूषण और बढ़ गया है। मैं द्वारका से आ रहा हूं और मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। सरकार को कुछ करना चाहिए। यह अच्छी बात है कि नेशनल कैपिटल में GRAP 4 लागू किया गया है। मेरा सुझाव है कि 'ऑड-ईवन' स्कीम भी लागू की जानी चाहिए।
जलगांव के सुरेश ने वायु प्रदूषण पर कहा कि अच्छी हवा की क्वालिटी और साफ माहौल हेल्दी जिंदगी के लिए बहुत जरूरी हैं। हेल्दी जिंदगी के लिए AQI 100-120 के आसपास होना चाहिए, लेकिन दिल्ली में यह ज्यादातर 300 से ज्यादा रहता है। इसकी वजह से बुजुर्गों और छोटे बच्चों को बहुत दिक्कतें होती हैं।
Created On :   14 Dec 2025 9:29 AM IST













