Gopal Khemka Murder Case: गोपाल खेमका के मर्डर पर सीएम नीतीश कुमार ने रखी मीटिंग, जानें क्या दिए आदेश?

- गोपाल खेमका के मर्डर को देखते हुए नीतीश कुमार ने रखी मीटिंग
- अणे मार्ग स्थित संकल्प में की है बैठक
- महानिदेशकों से ली है पूरी जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना में एक बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका का गोली मारकर मर्डर कर दिया गया है। इस मर्डर के बाद शनिवार की सुबह को ही बिहार के सीएम नीतीश कुमा ने हाई लेवल मीटिंग की है। सीएम ने पूरे प्रशासन की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में आरोपियों को ढूंढने और उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने का आदेश दिया है।
सीएम नीतीश कुमार ने कहां की मीटिंग?
सीएम नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग में स्थित संकल्प में ये बैठक की है। इस बैठक में पुलिस महानिदेशकों से लेकर अन्य उच्चस्तरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे थे। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है और कहा है कि नियंत्रण में किसी भी तरह की चूक ना हो और लापरवाही ना बरती जाए। जो भी लापरवाही बरतेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीएम ने ली पूरी जानकारी
सीएम नीतीश कुमार ने बैठक में पुलिस माहनिदेशकों के अपराध नियंत्रण को लेकर काम करने की सभी जानकारी ली है। सीएम नीतीश कुमार ने बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या से संबंधित सभी जानकारी ली है। उसी समय उन्होंने कहा भी कि अपराध के कारणों की पूरी जांच होनी चाहिए। साथ ही दोषी की पहचान पर भी किसी भी तरह के भेदभाव ना हों और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
समीक्षा के दौरान सीएम ने क्या कहा?
समीक्षा के दौरान सीएम ने कहा कि, सभी विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध करने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है। वहीं, 6 साल पहले गोपाल खेमका के बेटे को भी गोली मार दी गई थी। इस घटना के बाद से ही नीतीश कुमार की सरकार को विपक्ष लगातार घेरने लगे हैं।
Created On :   5 July 2025 12:27 PM IST