द्विपक्षीय वार्ता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा के तीसरे चरण में अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे, राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ होगी द्विपक्षीय वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा के तीसरे चरण में अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे, राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ होगी द्विपक्षीय वार्ता
  • भारत और अर्जेंटीना के राष्ट्राध्यक्ष के बीच कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता होगी
  • पीएम मोदी की दक्षिण अमेरिकी देश के राष्ट्रपति जेवियर माइली से होंगी मुलाकात
  • रक्षा, कृषि समेत कई मुद्दों पर होगी बातचीत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा के तीसरे चरण में अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे। पीएम मोदी की दक्षिण अमेरिकी देश के राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात होनी है। इन्हीं के निमंत्रण पर पीएम मोदी वहां पहुंचे हैं।

आपको बता दें पीएम मोदी अर्जेंटीना को लैटिन अमरीका में एक प्रमुख आर्थिक साझेदार और जी-20 में एक करीबी सहयोगी बता चुके हैं। भारत और अर्जेंटीना के राष्ट्राध्यक्ष के बीच कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता होगी। वार्ता के दौरान रक्षा, कृषि, खनन, तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश से मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना के स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रीय नायक जनरल जोस डे सैन मार्टिन की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद ,पीएम मोदी के सम्मान में देश के राष्ट्रपति माइली दोपहर के भोज की मेजबानी भी करेंगे। भारत के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी होनी है।

Created On :   5 July 2025 11:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story