पंजाब में केएलएफ के 3 आतंकवादी गिरफ्तार : डीजीपी

3 KLF terrorists arrested in Punjab: DGP
पंजाब में केएलएफ के 3 आतंकवादी गिरफ्तार : डीजीपी
पंजाब में केएलएफ के 3 आतंकवादी गिरफ्तार : डीजीपी

चंडीगढ़, 30 जून (आईएएनएस)। पंजाब पुलिस ने मंगलवार को खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि उसने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा सामाजिक-धार्मिक नेताओं को निशाना बनाने और राज्य के सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के प्रयासों को नाकाम कर दिया है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने कहा कि आतंकवादी मॉड्यूल पाकिस्तान, सऊदी अरब और ब्रिटेन में स्थित खालिस्तानी तत्वों के इशारे पर राज्य के विभिन्न हिस्सों में चल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आरोपियों के पास से सात कारतूस के साथ पॉइंट 32 बोर की पिस्टल जब्त की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुखचैन सिंह, अमृतपाल सिंह और जसप्रीत सिंह के रूप में की गई है।

उनके साथी लवप्रीत सिंह को हाल ही में दिल्ली पुलिस ने अन्य केएलएफ सदस्यों के साथ गिरफ्तार किया था।

डीजीपी ने एक बयान में कहा कि ये तीनों लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे।

इसके बाद ये पाकिस्तान स्थित संचालकों के संपर्क में आए, जिन्होंने उन्हें सामाजिक-धार्मिक नेताओं को निशाना बनाने और पंजाब की कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए उकसाया।

सुखचैन और लवप्रीत सिंह को जोड़ने और प्रेरित करने में अमृतपाल सिंह का अहम योगदान है।

डीजीपी के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनके पाकिस्तान स्थित संचालकों ने उन्हें भविष्य की कार्रवाई की योजना के लिए पाकिस्तान आने के लिए भी आमंत्रित किया था।

विदेशी संचालकों में से सऊदी अरब आधारित एक संचालक ने जमीनी स्तर पर उनके कार्यों को अंजाम देने के बाद उन्हें आश्रय देने का वादा किया था।

गुप्ता ने दावा किया कि इस गिरफ्तारी के साथ ही पंजाब पुलिस ने छह महीनों में नौ आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

Created On :   30 Jun 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story