PMO तक नहीं पहुंच पाया AAP का विरोध मार्च, दिल्ली पुलिस ने संसद मार्ग से लौटाया
- IAS अफसरों की हड़ताल के लिए पीएम मोदी को बताया जिम्मेदार।
- एलजी ऑफिस में केजरीवाल के धरने का 7वां दिन।
- चार CM's को केजरीवाल से मुलाकात की इजाजत नहीं मिली।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एलजी ऑफिस में सात दिनों से जारी अरविंद केजरीवाल के धरने के समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आज सड़कों पर उतर आए। हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के IAS अधिकारियों की हड़ताल खत्म कराने समेत कई मुद्दों को लेकर विरोध मार्च निकाला। रविवार शाम को मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से शुरू हुआ यह विरोध मार्च प्रधानमंत्री कार्यालय तक निकाला जाना था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस मार्च को संसद मार्ग से ही लौटा दिया। संसद मार्ग पर काफी देर तक AAP कार्यकर्ता पीएम मोदी और दिल्ली के उपराज्यपाल के विरोध में नारेबाजी करते रहे। बता दें कि AAP कार्यकर्ताओं को इस मार्च में CPIM का भी समर्थन हासिल था।यहां बड़ी संख्या में CPIM के झंडे लहराते हुए नजर आए। CPIM नेता सीताराम येचूरी भी इस मार्च में शामिल हुए थे।
Visuals of AAP members supporters at Parliament Street. They were marching towards PM residence to support Delhi CM"s demand that Delhi Lt Governor end strike by bureaucrats. Delhi DCP says "They"ve been contained at Parliament street are being told they can"t go any further" pic.twitter.com/CftpRdA71J
— ANI (@ANI) June 17, 2018
Visuals from Mandi House: Members supporters of Aam Aadmi Party are staging a protest march to the Prime Minister"s residence in support of #Delhi CM Arvind Kejriwal"s demand that Delhi Lieutenant-Governor Anil Baijal put an end to the strike by state government officers. pic.twitter.com/wcs7vjNZVp
— ANI (@ANI) June 17, 2018
AAP has not applied for permission for a protest march. At the time of protest, the exit gates of 4 metro stations namely Udyog Bhawan, Lok Kalyan Marg, Patel Chowk Central Secretariat will be closed: Madhur Verma, DCP New Delhi on AAP protest near PM residence. pic.twitter.com/B71o15PCt0
— ANI (@ANI) June 17, 2018
सीएम केजरीवाल सरकार की मांग और उनके धरने को तवज्जो नहीं देने के विरोध में आप नेता और कार्यकर्ताओं ने यह मार्च निकाला था। आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता के मुताबिक इस मार्च में पार्टी कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि आम जनता भी शामिल हुए थे।
आज सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि इस देश की जनता का इम्तिहान है। उन्हे आज प्रधानमंत्रीजी को बताना होगा कि हम किसी भी कीमत पर लोकतन्त्र को सूली पर चढने नही देगें।
— Pankaj Gupta (@Pankaj_aap) June 17, 2018
चलिए आज शाम 4 बजे मडीं हाउस पर मिलेंगे और एक साथ मिल कर प्रधानमंत्रीजी को आवाज देंगे।
AAP कार्यकर्ता शाम 4 बजे मंडी हाउस पर इकट्ठा हुए थे। इससे पहले आप नेता पंकज गुप्ता ने मोदी सरकार को बेशर्म करार देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार को लोगों का काम करने से रोकने के लिए मोदी सरकार अपनी शक्तियों और संस्थानों का दुरुपयोग कर रही है।
चार मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी से की मुलाकात
IAS अफसरों की हड़ताल खत्म कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आए पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी से मुलाकात की और दिल्ली सरकार की समस्याओं का तत्काल समाधान करने का अनुरोध किया।
I along with the Chief Ministers of Andhra Pradesh, Karnataka and Kerala have requested PM Modi today to resolve the problems of Delhi government immediately: West Bengal CM Mamata Banerjee (file pic) pic.twitter.com/cXpcMWounP
— ANI (@ANI) June 17, 2018
रविवार को नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और केरल के सीएम पिनरई विजयन से मुलाकात की।
Delhi: PM Narendra Modi with Karnataka CM HD Kumaraswamy, Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu, West Bengal CM Mamata Banerjee and Kerala CM Pinarayi Vijayan on sidelines of NITI Aayog Governing Council meeting pic.twitter.com/4yIG1tGz7C
— ANI (@ANI) June 17, 2018
सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए रविवार सुबह ट्वीट किया था कि, जो प्रधानमंत्री किसी राज्य में अफ़सरों की हड़ताल करवा के वहां का कामकाज ठप करता है, क्या ऐसे प्रधानमंत्री के हाथों में देश का लोकतंत्र सुरक्षित है? दरअसल सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली प्रशासन में काम कर रहे IAS अफसरों की अघोषित हड़ताल खत्म करवाने, काम नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और गरीबों के घर राशन पहुंचाने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देने की मांग कर रहे हैं। सीएम केजरीवाल, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और कैबिनेट के दो मंत्रियों के साथ सात दिन से एलजी ऑफिस में धरना दे रहे हैं।
Good morning Delhi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 17, 2018
जो प्रधान मंत्री किसी राज्य में अफ़सरों की हड़ताल करवा के वहाँ का काम काज ठप करता है, क्या ऐसे प्रधान मंत्री के हाथों में देश का लोकतंत्र सुरक्षित है?
सुब्रमण्यम स्वामी ने केजरीवाल को कहा नक्सली
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नक्सली करार दिया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल नक्सली हैं, चार राज्यों के मुख्यमंत्री क्यों उनका सपोर्ट कर रहे हैं ?
#WATCH: BJP MP Subramanian Swamy says, "Delhi CM is a Naxalite. Why should they (Mamata Banerjee, HD Kumaraswamy, Chandrababu Naidu Pinarayi Vijayan) support him?" pic.twitter.com/m0IAH7y0e8
— ANI (@ANI) June 17, 2018
Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu, West Bengal CM Mamata Banerjee, Kerala CM Pinarayi Vijayan Karanataka CM HD Kumaraswamy arrive at Delhi CM Arvind Kejriwal"s residence. pic.twitter.com/TAIVmqo08y
— ANI (@ANI) June 16, 2018
बता दें कि केजरीवाल के समर्थन में आए चार मुख्यमंत्रियों को केजरीवाल से मिलने की इजाजत नहीं मिली थी। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, केरल के सीएम पिनरई विजयन और कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी शनिवार को केजरीवाल से मिलने पहुंचे थे, लेकिन दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने चारों मुख्यमंत्रियों को केजरीवाल से मुलाकात की अनुमति नहीं दी।
Inside visuals from Delhi CM Arvind Kejriwal"s residence where Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu, West Bengal CM Mamata Banerjee, Kerala CM Pinarayi Vijayan Karanataka CM HD Kumaraswamy have arrived. pic.twitter.com/a7v71tYrJQ
— ANI (@ANI) June 16, 2018
ममता बनर्जी ( सीएम, प.बंगाल )
अरविंद केजरीवाल के घर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने दिल्ली विवाद को संवैधानिक संकट बताया है। उन्होंने कहा दिल्ली में 2 करोड़ जनता है। 4 महीने से काम बंद पड़ा है। यह दुखद है। आगे उन्होंने कहा देश की राजधानी में ऐसा है तो बाकी जगह क्या होगा।
There are 2 Crore people in Delhi. The work has been disrupted since 4 months, there can be nothing more unfortunate than this. LG is the appointed leader, if not he then to whom will one to go to seek time talk?: West Bengal CM Mamata Banerjee in Delhi pic.twitter.com/Fjd35nmHlW
— ANI (@ANI) June 16, 2018
We will tell the PM to intervene in this matter and solve it. Had the President been here, we would have told him too. This is a democracy and that is how a democracy functions: WB CM Mamata Banerjee in Delhi pic.twitter.com/82J5r5nGrE
— ANI (@ANI) June 16, 2018
एचडी कुमारस्वामी (सीएम, कर्नाटक)
वहीं कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा हम पीएम से अपील करते हैं कि वो मामले में हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान करें।
We came here to show our support to Delhi CM. We demand that the Prime Minister interferes in this issue takes necessary steps to solve this problem: Karnataka CM HD Kumaraswamy in Delhi pic.twitter.com/6CYoVTUWox
— ANI (@ANI) June 16, 2018
चंद्रबाबू नायडू ( सीएम,आंध्र प्रदेश )
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा केजरीवाल की मांगें मानी जाएं और दिल्ली सरकार को काम करने दिया जाए।
We came here to express our support to Delhi CM. The LG has to allow this govt to function. Mamata Ji had asked permission from the LG to see the CM to which there was no response: Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu in Delhi pic.twitter.com/R4a5nURuEJ
— ANI (@ANI) June 16, 2018
We are requesting the Lieutenant Governor govt of India to talk it out: Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu in Delhi pic.twitter.com/arZald7WiJ
— ANI (@ANI) June 16, 2018
जम्मू कश्मीर पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला भी केजरीवाल के पक्ष में खड़े हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, "तर्क और दलील भूला दिया गया है। दिल्ली की जनता की तरफ से निर्वाचित और बहुमत से जीत हासिल करने वाले सीएम पिछले छह दिन से धरना दे रहा हैं। ऐसी शक्तियां किसी की परवाह नहीं कर सकती हैं। क्या लोकतंत्र की किसी को परवाह है?"
Forget the arguments counterarguments, a CM elected by the people of Delhi with an overwhelming majority is protesting in the Lt. Governor’s residence for the last 6 days the powers that be couldn’t seem to care less. Democracy anyone?
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 17, 2018
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, कैबिनेट मंत्री सत्येन्द्र जैन और गोपाल राय के साथ सोमवार शाम से एलजी ऑफिस "राज निवास" में धरना दे रहे हैं। मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर हैं।
Created On :   17 Jun 2018 8:01 AM IST