कभी मुंबई में चौपाटी की बेंच पर सोते थे जॉर्ज फर्नांडिस

EX defence minister george fernandes died at age of 88 in Delhi
कभी मुंबई में चौपाटी की बेंच पर सोते थे जॉर्ज फर्नांडिस
कभी मुंबई में चौपाटी की बेंच पर सोते थे जॉर्ज फर्नांडिस
हाईलाइट
  • अल्जाइमर नामक बीमारी से जूझ रहे थे फर्नांडिस
  • उन्होंने 1967 से 2004 तक 9 बार लोकसभा चुनाव जीता
  • जॉर्ज के जीवन में कई उतार चढ़ाव आए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले नेता जार्ज फर्नांडिस ने मंगलवार (29 जनवरी 2019) की सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया। लंबे समय से अल्जाइमर नामक बीमारी से जूझ रहे फर्नांडिस की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है। उनके जीवन में कई उतार चढ़ाव आए, देश के रक्षा मंत्री रह चुके फर्नांडिस को उनके परिवार ने एक समय क्रिश्चियन मिशनरी में पादरी बनने भेज दिया था। उन्होंने 1967 से 2004 तक 9 बार लोकसभा चुनाव जीता। आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़े रोचक किस्से...

Created On :   29 Jan 2019 12:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story