Pune Municipal Elections 2026: शरद पवार और अजित पवार फिर से बनाएंगे एनसीपी? दोनों नेताओं की हुई बैठकर से सियासत में हड़कंप

शरद पवार और अजित पवार फिर से बनाएंगे एनसीपी? दोनों नेताओं की हुई बैठकर से सियासत में हड़कंप
पुणे महानगरपालिका चुनाव को लेकर शरद पवार और अजित पवार गुट के बीच बैठक हुई है। इस बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर अहम चर्चा हुई है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे महानगरपालिका चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में लगातार हलचल देखने को मिल रही है। इसी बीच शहर में पहली बार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार और शरद पवार की पार्टी एक साथ बैठकर चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करती हुई नजर आई है। दोनों पक्षों के बीच ही सीट बंटवारों को लेकर ये पहली बैठक हुई है। सूत्रों के हवाले से, अब तक महाविकास आघाड़ी के तहत चुनाव लड़ने की कोई भी योजना नहीं है। इस चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टियां ही मिलकर उतरने की फिराक में नजर आ रही हैं।

दोनों हैं एनसीपी के साथ

जानकारी के मुताबिक, महाविकास आघाड़ी के तहत ही चुनाव लड़ने की कोई योजना नहीं बनाई जा रही है। इस चुनाव में दोनों ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टियां मिलकर मैदान में उतर सकती हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि पुणे में नगरपरिषद और नगराध्यक्ष चुनावों में अजित पवार गुट के अच्छे प्रदर्शन ने इस फैसले को और ज्यादा मजबूत कर दिया है।

सीटों की मांगों पर बवाल

सूत्रों के मुताबिक, शरद पवार गुट ने ये साफ तौर पर कहा है कि वे 40 से 45 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उनका कहना है कि पुणे में पार्टी का परंपरागत जनाधार और संगठनात्मक ताकत उनको ये संख्या दिलाने का हक भी देती है। वहीं, अजित पवार पार्टी 30 सीटें ही देने के लिए तैयार है। इस पर ही दोनों पक्षों में चर्चा जारी है। इस बैठक में अजित पवार की तरफ से पुणे के वरिष्ठ नेता सुभाष जगताप औ सुनील टिंगरे शामिल हुए हैं और शरद पवार गुट से विशाल तांबे और अंकुश काकड़े भी शामिल हुए थे।

कब होगी अहम बातचीत?

सीट शेयरिंग की बैठक को लेकर जानकारी देने के लिए और राजनीति को और ज्यादा आगे बढ़ाने के लिए आज शरद पवार गुट के नेता सुप्रिया सुले से मुलाकात करेंगे। इस दौरान शरद पवार गुट भी एक बार फिर से उतनी ही सीटों की मांग कर सकता है।

Created On :   25 Dec 2025 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story