उन्नाव रेप केस: दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ वकील अंजले पटेल ने सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा

दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ वकील अंजले पटेल ने सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा
पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत और सस्पेंड सजा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत और सस्पेंड सजा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हुई। आपको बता दें दिल्ली हाईकोर्ट से उन्नाव दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराए गए सेंगर की सजा को निलंबित करते हुए जमानत मिली हुई है। दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के विरोध में वकील अंजले पटेल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वकील अंजले पटेल ने सुको में याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में शीर्ष अदालत से मांग की है कि कुलदीप को दी गई जमानत को कैंसिल किया जाए। आपको बता दें इस मामले में अंजले पटेल कोई पक्षकार नहीं हैं।

इस केस में जुड़े असली पक्षकार सीबीआई और पीड़िता का परिवार पहले ही उच्च न्यायालय के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कह चुके हैं। हालांकि अभी तक सीबीआई या पीड़ित परिवार की तरफ से सर्वोच्च अदालत में पीआईएल दाखिल करने की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। पीड़िता का परिवार भी सेंगर की बेल और सजा सस्पेंड को लेकर चिंतित है। पीड़ित फैमिली का कहना है कि सेंगर के जेल से बाहर आने से उनकी सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है।

यह भी पढ़े -पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को हाईकोर्ट से मिली राहत पर, पीड़िता ने इंडिया गेट पर किया प्रदर्शन, सुको जाने की कही बात

आपको बता दें उन्नाव रेप केस के आरोपी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सजा निलंबित और जमानत देने के फैसले के खिलाफ पीड़ित परिवार ने इंडिया गेट पर प्रदर्शन किया। दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर पीड़िता ने सवाल उठाए। पीड़िता ने कहा कि उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है, ताकि उसकी पत्नी चुनाव लड़ सके, पीड़िता का कहना है कि अगर दुष्कर्मी बाहर आएगा, तो हम कैसे सुरक्षित रह पाएंगा। पीड़िता ने कहा हम न्याय पाने के लिए सर्वोच्च अदालत जाएंगे। कुलदीप को हाईकोर्ट से मिली राहत पर यूपी से लेकर दिल्ली तक आफत मची हुई है। पीड़िता की मां ने कहा ऐसा क्या हो गया कि दुष्कर्म के आरोपी को जमालत मिल गई। पीड़िता की बहन ने कहा अगर कोर्ट रेप के दोषी को बाहर कर रहा है तो हमें जेल में डाल देना चाहिए। ताकि कम से कम हमारी जान जेल में सुरक्षित रहेगी। मेरा एक भाई है, उसके साथ क्या हो सकता है। कोई नहीं जानता।

Created On :   25 Dec 2025 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story