नशे में धुत युवक ने फिल्मी स्टाइल में पुलिस पर चलाई गोली, गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में क्राइम किस कदर कानून और प्रशासन पर हावी है, इसका उदाहरण शनिवार सुबह देखने को मिला है। नागपुर के लालगंज क्षेत्र में उस समय दहशत फैल गई जब नशे में धुत एक युवक पिस्टल निकालकर उत्पात मचाने लगा। इस घटना के वक्त वहां मौजूद खौफजदा लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन किया। पुलिस ने घटनास्थल पर आकर आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि आरोपी ने पुलिस पर भी फायरिंग की थी, जिसमें कोई अनहोनी नहीं हुई।
ये भी पढ़ें - MPPSC परीक्षा : तिरंगा लेकर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन, दोबारा परीक्षा की मांग
कार से बाहर निकलकर मचा रहा था उत्पात
जानकारी के अनुसार शांति नगर थानांतर्गत राउत चौक पर कार क्रमांक एमएच 31-एएच 9672 से नीमेश चौधरी नामक आरोपी उत्पात मचा रहा था। कार से बाहर सिर निकलकर फिल्मी स्टाइल में वह लोगों को पिस्टल दिखाकर गोली चलाने की धमकी दे रहा था। उसकी हरकत से परिसर में दहशत मच गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लकड़गंज और शांतिनगर पुलिस अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी नीमेश उत्पात मचाते हुए राउत चौक से लालगंज तक पहुंच गया था। पुलिस आरोपी का पीछा करते हुए लालगंज पहुंची।
पुलिस को देखते ही नीमेश ने गोली चलानी शुरू कर दी। इस दौरान वह किसी की कुछ सुन ही नहीं रहा था। इस बीच पुलिस ने नीमेश के आसपास पत्थर फेंककर उसका ध्यान बांटने का प्रयास किया और किसी तरह उसे पकड़ा। बताया जाता है कि नीमेश शराब और गांजे के नशे में धुत था। पुलिस ने उसके पास से से पिस्टल सहित 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं जबकि एक वह फायर कर चुका था। घटना से परिसर में काफी देर तक तनाव और दहशत की स्थिति बनी रही। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।
Created On :   24 March 2018 3:56 PM IST