- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Hardik Patel claimed that Chief Minister Vijay Rupani has resigned
दैनिक भास्कर हिंदी: हार्दिक का दावा, गुजरात में 10 दिन में पाटीदार CM, रूपाणी ने दावे को किया खारिज
हाईलाइट
- हार्दिक पटेल के दावे से गुजरात की राजनीति में खलबली।
- हार्दिक पटेल ने दावा किया कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से इस्तीफा ले लिया गया है।
- विजय रूपाणी ने हार्दिक पटेल के दावे को मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए फैलाई जा रही अफवाह बताया।
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के दावे ने गुजरात की राजनीति में खलबली मचा दी है। हार्दिक पटेल ने गुरुवार को राजकोट में दावा किया कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से इस्तीफा ले लिया गया है और अगले 10 दिन में कोई पाटीदार या क्षत्रिय ही राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभालेगा। हार्दिक पटेल ने अपने दावे में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में प्रदीप सिंह जडेजा और भीकू भाई दलसाणिया के नाम लिए। वहीं विजय रूपाणी ने हार्दिक पटेल के दावे को मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए फैलाई जा रही अफवाह बताया।
सरकार को अस्थिर करने की कोशिश
विजय रूपाणी ने कहा, हार्दिक पटेल झूठ फैला रहे हैं। मीडिया की आंखों में बने रहने के लिए, अब उन्होंने ऐसे झूठ फैलाना शुरू कर दिया है। मैं पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हूं कि उन्हें सिस्टम पता है या नहीं, लेकिन कोई मुख्यमंत्री कैबिनेट में इस्तीफा जमा नहीं करता है। मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा राजभवन में गवर्नर को सोंपना पड़ता है। उन्होंने कहा, ऐसे झूठ कांग्रेस एजेंटों (हार्दिक) द्वारा सरकार को अस्थिर करने के लिए फैलाए जा रहे हैं। मैंने इस्तीफा नहीं दिया है और इसके बारे में कोई सवाल नहीं है। जनता ने हमें पांच वर्षों तक सेवा करने का मौका दिया है और हम इसे पूरी ऊर्जा के साथ करेंगे।
कांग्रेस और उसके एजेंट झूठ फैला रहे हैं
वहीं डेप्यूटी सीएम नितिन पटेल ने कहा, कांग्रेस और उसके एजेंट लगातार झूठ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सरकार में बदलाव का सवाल ही नहीं उठता। हमारी पार्टी और सरकार बड़े समन्वय के साथ काम कर रही है। बता दें कि 2014 में रूपाणी पहली बार राजकोट वेस्ट सीट से विधायक बने, आनंदीबेन पटेल के मंत्रिमंडल में वे कैबिनेट मंत्री थे। फरवरी 2016 में उन्हें गुजरात भाजपा का अध्यक्ष बनाया गया। अगस्त 2016 में विजय रूपाणी पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने। वहीं, 2017 में उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाया गया।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: हार्दिक का दावा, गुजरात में 10 दिन में पाटीदार CM, रूपाणी ने दावे को किया खारिज
दैनिक भास्कर हिंदी: गुजरात की राजनीति में सीडी भूचाल: अब हार्दिक का चौथा वीडियो हुआ लीक
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस समर्थन मांगे तो मध्य प्रदेश में उसके लिए चुनाव प्रचार करूंगा: हार्दिक पटेल
दैनिक भास्कर हिंदी: हार्दिक पटेल की कांग्रेस से मांग, MP में सिंधिया को बनाएं सीएम उम्मीदवार