- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Heavy rain continues to lash Jammu & Kashmirs Srinagar and all indian states
दैनिक भास्कर हिंदी: देशभर में जारी है आफत की बारिश, असम में अब तक 32 लोगों की मौत

हाईलाइट
- असम में बाढ़ से अबतक 32 लोगों की मौत हो चुकी है।
- पश्चिम बंगाल और गुजरात में भी बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं।
- उत्तराखंड और गुवाहाटी में ज्यादातर नदियां उफान पर हैं।
- मध्य प्रदेश में मॉनसून एक्टिव हो गया है।
- राजधानी भोपाल में बुधवार रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में जारी तेज बारिश अब लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। इस बारिश के कारण अधिकतर इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं और सारा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। असम में बाढ़ से अबतक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल और गुजरात में भी बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। उत्तराखंड और गुवाहाटी में ज्यादातर नदियां उफान पर हैं। मध्य प्रदेश में मॉनसून एक्टिव हो गया है। राजधानी भोपाल में बुधवार रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है।
असम में 32 लोगों की मौत
भारी बारिश के कारण असम के गुवाहाटी में नदियां उफान पर आ गई हैं। ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान की ओर बढ़ रही है। असम के करीब पांच जिले बुरी तरह बाढ़ से घिर गए हैं। धीमाजी, लखीमपुर, बारपेटा, डिब्रूगढ, करीमगंज जिले की करीब 50 हजार आबादी बाढ़ से घिरी हुई है। राज्य में बाढ़ से अब तक करीब 32 लोगों की मौत हो चुकी है।
तीन अमरनाथ यात्रियों की मौत
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा पर भी प्रभाव पड़ रहा है। बुधवार देर शाम से शुरू हुई तेज बारिश के कारण एक बार फिर अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। बालटाल और पहलगाम दोनों ही रास्तों से यात्रा फिलहाल बंद है। बता दें कि बुधवार को ही भूस्खलन और खराब मौसम की वजह से यात्रा के दौरान तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि पांच घायल हो गए थे। उसके बाद यात्रा रोक दी गई थी।
Heavy rain continues to lash Jammu & Kashmir's Srinagar. #AmarnathYatra is currently halted along both Baltal and Pahalgam routes due to heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/xlpxuWDL7F
— ANI (@ANI) July 5, 2018
बाढ़ में फंसे कैलाश मानसरोवर से लौट रहे तीर्थयात्री
नेपाल के पहाड़ी हिलसा क्षेत्र से 250 से ज्यादा भारतीय तीर्थयात्रियों को निकाल लिया गया है। कैलाश मानसरोवर से लौट रहे तीर्थयात्री भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में फंसे हुए थे। भारतीय दूतावास के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि 336 अन्य भारतीयों को भी सिमिकोट से सुरखेत और नेपालगंज पहुंचाया गया है। अधिकारी ने कहा, 'हिलसा-सिमिकोट सेक्टर में हेलीकॉप्टरों ने 50 उड़ानों में 250 लोगों को हिलसा से बाहर निकाला है।'
हिमाचल प्रदेश में फंसे लोग
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भी भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। चंबा के भरमौर में अचानक पानी आने से रास्ता बंद हो गया। इस दौरान रोड पर ही 10 लोग फंस गए। बाद में किसी तरह जेसीबी मशीन की मदद से सबको बचाया गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि ये 10 लोग किस तरह खाई और बाढ़ के बीच में बुरी तरह फंसे हुए थे। अगर जेसीबी नहीं होती तो इन्हें बचाना मुश्किल होता।
शिमला में टूटा 68 साल का रिकॉर्ड
हिमाचल प्रदेश के अधिकांश भागों में लगातार भारी बारिश हो रही है और पिछले 68 सालों में शिमला में एक दिन में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अनुसार शिमला में पिछले 24 घंटों के दौरान 118.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
#Gujarat: Visuals of water-logging in Navsari after heavy rain. (4.7.2018) pic.twitter.com/m3v07eH56q
— ANI (@ANI) July 5, 2018
गुजरात के कई जिलों में 4 से 5 इंच तक बारिश
अहमदाबाद समेत 132 तहसीलों में हल्की से 5 इंच तक बारिश हुई। सूरत जिले की मांगरोल, खेड़ा जिले की वसो और आनंद में 4 इंच से अधिक बारिश हुई। मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को भी अहमदाबाद समेत गुजरात रीजन में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम में आए परिवर्तन के कारण शहर के तापमान में 8 से 9 डिग्री सेन्टीग्रेड की कमी आई है।
प. बंगाल के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
भारी बारिश के कारण पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। जलपाईगुड़ी जिले के एक गावं में घरों में पानी घुस गया है। बानरहाट में करीब 10 परिवार बाढ़ से प्रभावित हैं।
Heavy rainfall is expected for 4-5 days after July 8 & 9. We are giving regular alerts to the government, so that they can prepare for the conditions. Hilly areas like Pithoragarh, Nainital & Pauri will get good rains in upcoming days: MeT Dept. #Dehradun (4.7.2018) pic.twitter.com/NiwO4QlhIp
— ANI (@ANI) July 4, 2018
उत्तराखंड में 8 जुलाई से फिर आएगी आफत की बारिश
उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। पिथौरागढ़ के मालपा में आई बाढ़ अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं। राज्य की एसडीआरएफ यानी राहत बचाव की टीम नदी में फंसे लोगों को क्रेन के जरिए बाहर निकाल रही है। देहरादून के मौसम वैज्ञानिक एम एम सकलानी का कहना है कि 7 तारीख तक तो बारिश में कमी आएगी, लेकिन 8 जुलाई से फिर बारिश ज्यादा होने की संभावना है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 503 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (26 मई 2022, गुरुवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 503 अंक यानी कि 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 54,252 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 144.35 अंक यानी कि 0.90 फीसदी की उछाल के साथ 16170.15 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी ने 755.40 अंकों की बढ़त के साथ 35094.90 पर समाप्ती दी। इंडिया विक्स 10.72% नीचे हो 22.57 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में 37 शेयर हरे रहे जो व्यापक खरीदारी दर्शाते हैं। क्षेत्र विशेष में आईटी, मेटल तथा बैंक सूचकांकों में 1 से 3 प्रतिशत की वृद्धि रही जबकि आयल एवं पावर सेक्टर में बिक्री देखी गयी। निफ्टी के शेयरों में टाटा स्टील, जेएसडब्लू स्टील, अपोलो हॉस्पिटल तथा एसबीआई में सर्वाधिक बढ़त रही तथा यूपीएल, डिविज लैब, अडानी पोर्ट तथा सिप्ला में सबसे अधिक गिरावट रही।
निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो आनेवाले सत्रों में तेजी के ट्रेंड रिवर्सल का संकेत है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने पिछली होरिजेंटल लाइन पर सपोर्ट ले ऊपर का रुख दिखाया है एवं 16410 का स्तर पार करने के बाद नयी खरीदारी दिख सकती है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने 9 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर क्लोजिंग दी है जो एक उछाल का संकेत दे रही है।
मोमेंटम इंडिकेटर एमएडीसी एवं स्टॉकिस्टिक पॉजिटिव क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं तथा दैनिक चार्ट पर ओवेरसोल्ड क्षेत्र से वापसी दिखाई है जो निफ्टी में तेजी का संकेत है। निफ्टी का सपोर्ट 15900 है तथा 16300 लघु अवधि का अवरोध है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 34400 तथा सपोर्ट 35500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 315 अंक की बढ़त के साथ 54,065 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 91 अंक की तेजी के साथ 16,117 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
शोध सहयोगी
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: उत्तराखंड के मुनस्यारी में फटा बादल , डैम टूटने से घरों में घुसा पानी
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, 3 की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: मानसून की पहली बारिश में धंसी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की सड़क
दैनिक भास्कर हिंदी: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से यातायात प्रभावित, कई लोग रास्ते में फंसे