- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Heavy Rainfall Predicted In many States, More Floods Likely
दैनिक भास्कर हिंदी: देश के कई राज्यों में आफत बनी बारिश, प्राकृतिक आपदाओं से जन-जीवन अस्त-व्यस्त
हाईलाइट
- देश के कई राज्यों में भारी बारिश
- हिमाचल में भूस्खलन से यातायात प्रभावित
- आंध्रप्रदेश में बाढ़ की चपेट में आए 55 लोगों का रेस्क्यू किया गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में लोगों को भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान जैसी कई प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। देश के ज्यादातर राज्यों की स्थिति ठीक नहीं है। उत्तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में जहां बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है वहीं महाराष्ट्र और गुजरात में तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। गुजरात के नवसारी में भारी बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया, जबकि सड़कों पर जल भराव से लोगों को चलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों में भारी बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया है।
कई राज्यों के लिए आफत बनी बारिश
बारिश ने देश के ज्यादातर राज्यों को प्रभावित किया है। महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों के ज्यादातर गांव में बाढ़ के हालात बने हुए है। मुबंई में बारिश और तेज हवाओं के कारण समुद्र में हाई टाइड आया है। हाई टाडड के कारण समुद्री किनारों पर कचरा भर गया। एक अनुमान के मुताबिक किनारे पर करीब 15 टन कचरा जमा हो गया। हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण कई घर तबाह हो गए हैं और दो गाड़ियां इसकी जद में आ गए। हालांकि अभी भी यह पता नहीं चल पाया है भूस्खलन के कारण कोई व्यक्ति उसमें दबा है या नहीं।
राजस्थान में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। राज्य के अलवर जिले में भारी बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है। उत्तराखंड में बादल फटने के कारण कई घर तबाह हो गए हैं। बता दें कि साल 2013 में राज्य में भारी बारिश के कराण सैंकड़ो लोगों की जान चली गई थी और हजारों मवेशियों के शव बरामद हुए थे। मध्यप्रदेश के रतमाल जिले व आस-पास के क्षेत्रों में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। देश भर में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। बारिश के कारण किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है। किसान यह उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार के मॉनसून को देखते हुए दमदार पैदावार होगी। आंध्रप्रदेश में भी बाढ़ के चपेट में आए 55 लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन से बचा लिया गया है।
आंध्रप्रदेश में बाढ़ के पानी के प्रवाह से सरुबुज्जिली मंडल के पुरुषोत्तपुरम बंदरगाह के करीब रेत रैंप के पास फंसे 53 मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाल गया। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से यहां की नदियां उफान पर हैं। अपर इलाकों में हुई मुसलाधार बारिश के कारण श्रीकाकुलम जिले की वंशधारा नदी में बाढ़ का पानी आकर जमा हो रहा है। इससे गोट्टा बैरेज से अधिकारियों ने निचले क्षेत्रों को पानी छोड़ दिया है। जिसकी वजह आस-पास के कस्बों में बाढ़ की स्थिति बन गई है।
दिल्ली में भारी बारिश के चलते मिंटो ब्रिज के नीचे जलभराव होने से वाहन के आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उड़ीसा के भुवनेश्वर में भारी बारिश की वजह बाढ़ में फंसे लोगों रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए बचा गया।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई में मुसीबत की बारिश, सड़क, रेल और हवाई सेवा ठप
दैनिक भास्कर हिंदी: हाईटेक शिवशाही बस की छत भी है कमजोर, टपक रहा बारिश का पानी, यात्री होते रहे परेशान
दैनिक भास्कर हिंदी: अमरावती में बारिश से फूटा बांध, कई गांवों का शहर से संपर्क टूटा
दैनिक भास्कर हिंदी: 100 मिलीमीटर बारिश भी सहने लायक नहीं नागपुर, 2200 किलोमीटर की ड्रेनेज बेकार