भयानक आग की चपेट में चंद्रपुर और अमरावती के जंगल
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर/अमरावती। गर्मियां अभी शुरु ही हुई है कि, विदर्भ के घने वन आग की चपेट में आने लगे हैं। इस समय जहां चंद्रपुर-मुल मार्ग पर स्थित सैंकडों हेक्टेयर क्षेत्र में फैला जंगल धधक रहा है। वहीं अमरावती जिले के पोहरा के घने वन भी आग की चपेट में हैं। चंद्रपुर जिले में चंद्रपुर-मुल मार्ग के जंगल के अलावा चिचपल्ली-लोहारा मार्ग के दोनों ओर का जंगल आग की चपेट में आ गया है जिससे मार्ग पर धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। ताड़ोबा के बफर क्षेत्र में आने वाले मामला जंगल भी सुलग उठा है।
ये भी पढ़ें : लिपिस्टिक वाला "गे बाबा", फेसबुक-वॉट्सअप से बुलाकर करता था गंदा काम
रविवार रात से यह क्षेत्र धधक रहे हैं जिसमें झाडिय़ों के अलावा बड़े-बड़े वृक्ष भी आग की भेंट चढ़ चुके हैं। आग फैलकर फॉरेस्ट अकादमी के समीप रोपवाटिका तक पहुंच गई है जहां के पौधे भी खाक हो चुके हैं। सोमवार दोपहर आग ने उग्र रूप से धारण कर लिया था जिस कारण वनविभाग, वनविकास महामंडल के अधिकारी, कर्मचारियों में भागम भाग मच गई। चंद्रपुर महानगर पालिका के अग्निशमन विभाग के 3 वाहनों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग में एफडीसीएम और वनविभाग का सैंकडों हेक्टेयर जंगल खाक हो चुका है।
ये भी पढ़ें : इस कैमरामैन ने पकड़ी थी बॉल टैंपरिंग, सहवाग बोले- इनसे बचना नामुमकिन है
आग के कारण वन्यजीव भी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते रहे। इसी प्रकार अमरावती शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित पोहरा के जंगल में भी सोमवार दोपहर 1.30 बजे के दौरान अचानक लगी आग करीब 15 कि.मी. क्षेत्र में फैल गई। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग के दो वाहन और 8 ब्लोअर मशीनों का सहारा लेना पड़ा। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का कार्य चल ही रहा था।
Created On :   27 March 2018 12:31 AM IST