- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Minister Bharat Bhushan comment on Modis farmer Kalyan rally
दैनिक भास्कर हिंदी: किसानों से बोले पीएम : 70 सालों में कांग्रेस ने किसानों को कभी मान नहीं दिया
हाईलाइट
- पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान कल्याण रैली को किया संबोधित।
- पंजाब के मुक्तसर जिले में किसानों से किया संवाद।
- विपक्षी दलों ने मोदी की किसान रैली पर साधा निशाना।
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब में किसानों के बीच पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है भारत देश में पंजाब एक ऐसा प्रांत है जिसने खुद से पहले देश के लिए सोचा है। देश की सुरक्षा, फसलों की पैदावार और श्रम उघम के क्षेत्र में पंजाब देश के अन्य राज्यों को प्रेरणा दी है। पंजाब एक ऐसा राज्य है जिसकी वीरता और साहस की चर्चा पूरे देश में हमेशा से होती आई है। पीएम मोदी ने कहा पिछले चार साल में जिस प्रकार से देश के किसानों ने रिकॉर्ड पैदावार करने अन्न भंडारों को भरा है उसके लिए मैं देश के किसानों को नमन करता हूं। हर स्थिति में पंजाब के किसानों ने मेहनत की है, लेकिन कांग्रेस कभी भी पंजाब के किसानों को उनका मान नहीं दियाय़ कांग्रेस पार्टी किसानों को वोट बैंक समझती है। पीएम मोदी ने कहा कि बीते 70 साल के इतिहास में किसानों की नहीं सिर्फ एक परिवार की चिंता की गई है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने एमएसपी का अपना वादा पूरा किया है, लगात का डेढ़ गुणा मूल्य सुनिश्चित किया है।
In the last 70 years, most of the times the party which our farmers placed their faith in did not recognize their hard work. Only promises were made to farmers, and party worked for the interest of only one family: PM Modi in Punjab's Malout pic.twitter.com/rxJednAPy9
— ANI (@ANI) July 11, 2018
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पंजाब के मुक्तसर जिले में अकाली दल के साथ किसानों ने 14 फसलों को समर्थन मूल्य बढ़ाने पर पीएम मोदी का अभिनंदन किया। रैली में पीएम मोदी के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे।
PM Shri @narendramodi reaches to the venue of Kisan Kalyan Rally. Watch at https://t.co/uYcG39vGuN #HistoricMSPHike pic.twitter.com/BP4VqDa5Vz
— BJP LIVE (@BJPLive) July 11, 2018
पंजाब सरकार के मंत्री भारत भूषण आशु ने कहा है कि पीएम मोदी को इस रैली को सफल बनाने के लिए अकाली दल पुरजोर तरीके से तैयारियां करने में लगा है, लेकिन पंजाब की जनता और किसान दोनों जानते है कि मोदी सरकार दावे और वादे की सरकार है। जनता को पता है कौन सी पार्टी उसके हित में है। उन्होंने आगे कहा है कि अगर मोदी सरकार सोच रही है कि वह किसानों का एमएसपी को बढ़कर बहुत बड़ा फायदा दे रही है तो ये गलत है। एमएसपी किसानों के लिए मोदी सरकार की दी हुई लॉलीपॉप जैसी है। अगर सरकार किसानों के प्रति गंभीर है तो केंद्र सरकार किसानों का कर्जा माफ करें। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करे, जो कि उसने 2014 के चुनावी वादों में किसानों को लेकर किया था।
मंत्री भारत भूषण ने तंज भरे अंदाज में कहा कि ये मोदी सरकार है मनमोहन सरकार नहीं जो किसानों का कर्ज माफ कद दे। पीएम मोदी की रैली को लेकर कांग्रेस पार्टी के साथ आम आदमी पार्टी ने भी निशाना साधा है। पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता कंवर संधू ने रैली पर होने जा रहे हैं खर्चे को लेकर सवाल किया है। क्या जो खर्च मोदी सरकार रैली पर खर्च करने जा रही है अगर पैसे का उपयोग किसानों की आर्थिक हालात को सुधारने में नहीं कर सकती थी ? संधू ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ वोट बैंक की जमीन तलाशने में जुटी है।
मोदी सरकार की ओर से पंजाब में रैली पर विपक्षी दलों द्वारा किए जा रहे हमलो के बीच पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल बचाव में आए हैं। उन्होंने पीएम मोदी की रैली को लेकर कहा है कि यह एक ऐतिहासिक रैली होगी, जिसमें 3 राज्यों के किसान इस रैली को सफल करने के लिए पहुंचेंगे। सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए एमएसपी को बढ़ाने जा रही है।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 303 अंकों की गिरावट, निफ्टी 16,100 के नीचे बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (25 मई 2022, बुधवार) भी गिरावट के साथ बंद हुआ। दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 303.35 अंक यानी कि 0.56% नीचे 53,749.26 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 99.40 अंक यानी कि 0.62% नीचे 16,025.80 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी 49.35 अंकों की सामान्य बढ़त के साथ 34339.50 पर बंद हुआ। अमेरिकी शेयर बाजार में कमजोरी तथा बढ़ती मुद्रास्फिति का प्रभाव पूरे विश्व के शेयर बाजारों में पड़ रहा है जिससे भारतीय शेयरों के लिए भी आकर्षण कम हो रहा है। इंडिया विक्स में 25.28 अंकों की बढ़त सूचकांकों के दिन के दौरान बड़े उतारचढ़ाव का कारण बना। क्षेत्र विशेष में अधिकांश नकारात्मक बंद हुए। निफ्टी आईटी तथा निफ्टी मीडिया 3 प्रतिशत से भी अधिक गिरे। निफ्टी फाइनेंसियल सर्विस में 0.68 प्रतिशत की बढ़त रही।
निफ्टी शेयरों में एनटीपीसी, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ में सर्वाधिक बढ़त रही। एशियन पेंट, अडानी पोर्ट तथा टेक महेंद्रा सबसे अधिक गिरे। ओपन इंटरेस्ट डेटा में कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटेरेस्ट 16200, उसके बाद 16300 पर है। पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15800 पर है। तकनीकी के रूप से निफ्टी ने दैनिक चार्ट थ्री ब्लैक क्रो पैटर्न बनाया है जो मंदी के बने रहने का संकेत हैं। हमारा अनुमान है कि फ्यूचर ऑप्शन सौदे की मासिक कटान के दिन उतारचढ़ाव में और भी अधिक वृद्धि हो सकती है।
लघु अवधि के निवेशकों के लिए ट्रेंड के विरुद्ध ट्रेड करना लाभदायक नहीं होगा। सभी प्रमुख मूविंग एवरेज 16300 निफ्टी के ऊपर ही हैं। आरएसआई तथा स्टॉकिस्टिक दैनिक समयावधि में ओवेरसोल्ड क्षेत्र से बाहर आने को अभी भी संघर्ष के रहे हैं। निफ्टी का सपोर्ट 15800 है, तेजी में 16300 लघु अवधि में अवरोध हो सकता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33500 तथा अवरोध 35200 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 288 अंक की बढ़त के साथ 54,340 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 89 अंक की तेजी के साथ 16214 के स्तर पर खुला था।
ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अफगानिस्तान: आतंकी हमले में 11 सिख सहित 19 की मौत, पीएम मोदी ने की निंदा
दैनिक भास्कर हिंदी: ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी रखेंगे सीमा पार आतंकवाद का एजेंडा
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, खरीफ फसलों की MSP 150% करेगी सरकार
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम मोदी की विदेश यात्राएं : 4 साल, 52 देश और 355 करोड़ खर्च