ग्वालियर में राहुल गांधी ने गुरुद्वारा दाता बंदी साहिब में मत्था टेककर दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत की। इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।
- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Rahul gandhi in madhya pradesh, second day, Live Updates
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवराज सरकार ने एमपी को रेप, आत्महत्या और बेरोजगारी में बनाया न. 1 : राहुल गांधी

हाईलाइट
- संभलगढ़ के मंडी ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे राहुल गांधी
- जावरा से 26 किलोमीटर लंबे रोड शो की करेंगे शुरुआत
- सोमवार को दतिया, डबरा और ग्वालियर में की थीं रैलियां
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे के अंतिम दिन श्योपुर, संभलगढ़ और मुरैना में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। राहुल गांधी ने आज सुबह ग्वालियर किले में स्थित गुरुद्वारा दाता बंद साहिब में माथा टेककर अपने चुनावी दौरे की शुरुआत की। उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ भी मौजूद रहे। इसके बाद राहुल गांधी दोपहर करीब 1 बजे श्योपुर पहुंचे। यहां मेला ग्राउंड में राहुल ने चुनावी रैली को संबोधित किया। दोपहर 3 बजे राहुल ने संभलगढ़ में भी एक रैली को संबोधित किया। चुनावी रैली के बाद राहुल गांधी ने 26 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। रोड शो बिलगांव, बागचीनी और मुंगावली से होते हुए मुरैना में खत्म हुआ। रोड शो के बाद राहुल ने मुरैना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश कुपोषण में, महिलाओं पर अत्याचार में, किसानों की आत्महत्या, युवाओं की बेरोजगारी में आज नंबर वन है। यह शिवराज सरकार की देन है।पिछले 15 सालों में बीजेपी सरकार ने मध्य प्रदेश के गरीब लोगों के लिये कुछ नहीं किया।
मुरैना में केन्द्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर बरसे राहुल
- नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, मगर जब उनके मंत्री की शिकायत आती है तो प्रधानमंत्री जी चुप
- दुनिया में पेट्रोल के दाम गिरते हैं मगर हिंदुस्तान में जादू से डीजल-पेट्रोल का दाम बढ़ता जाता है। ये है नरेन्द्र मोदी और शिवराज सिंह जी की सरकार
- अनिल अंबानी को कांट्रैक्ट देने के लिये नरेन्द्र मोदी जी ने राफेल हवाई जहाज का तीन गुना ज्यादा पैसा दिया
- मोदी जी आते हैं और अनिल अंबानी जी को फ्रांस ले जाते हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति को, फ्रांस की कंपनी को हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री कहता है हवाई जहाज का कांट्रैक्ट अनिल अंबानी को दिया जायेगा
- यहां पर कांग्रेस पार्टी का मुख्यमंत्री 24 घंटे में से 18 घंटे युवाओं को रोज़गार देने में लगा देगा
- चुनाव के बाद यहां पर कांग्रेस पार्टी की सरकार आने वाली है और 10 दिन के अंदर कांग्रेस पार्टी का मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के किसान का कर्जा माफ करके दे देगा
- किसान बीमा का पैसा देते हैं और जब नुकसान होता है तो कहते हैं कि आपके खेत के हिसाब से पैसा नहीं मिलेगा। कहां जाता है ये पैसा?
- करोड़ों रुपयों की मार्केटिंग होती है। कौन करता है नरेन्द्र मोदी जी और शिवराज जी की मार्केटिंग
- पूरा देश जानता है कि सरकार प्रेस के लोगों को दबाती है। जो ये लिखना चाहते हैं वो न शिवराज चौहान जी न नरेन्द्र मोदी जी लिखने देते हैं
- पिछले 15 साल से खनन का पैसा हो, सड़क का पैसा हो पूरा का पूरा 15-20 उद्योगपतियों की जेब में जाता है
- बैंक का पैसा छोटे व्यापारियों, सूक्ष्म और लघु उद्योग वालों को, युवाओं को मिलना चाहिए। हमारा लक्ष्य होगा कि आपके खून पसीने के पैसे को आपके हवाले करेंगे
- कांग्रेस पार्टी किसान के खेत के पास हर जिले में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगा देगी। सही दाम आपको मिलेगा| युवाओं को रोजगार देने के लिये इंडस्ट्रियल पार्क, फैक्ट्रियां खोलेंगे
- कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी तो आपके बीमा का पैसा किसानों के खेत के आधार पर दिया जायेगा। आपका पैसा किसी उद्योगपति को नहीं दिया जायेगा
- 21000 योजनाएं शिवराज चौहान जी ने अनाउंस की है। मैं आपसे झूठी घोषणाएं नहीं करना चाहता। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद मध्य प्रदेश में 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ हो जायेगा
- मध्य प्रदेश कुपोषण में, महिलाओं पर अत्याचार में, किसानों की आत्महत्या, युवाओं की बेरोजगारी में नंबर वन है
राहुल की श्योपुर रैली
- श्योपुर में रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने 2 करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देने की बात कही थी, किसानों को सही दाम देने की बात की थी। मिल गया?
- राहुल गांधी ने कहा कि माताओं-बहनों को वो दिन याद है जब नोटबंदी के समय आपको बैंकों के सामने लाईन में खड़ा किया था?
- कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आपकी जेब से पैसा निकाला और हिंदुस्तान के सबसे अमीर लोगों की जेब में पैसा डाल दिया।
- भाषण के दौरान राहुल ने कहा कि मध्य प्रदेश कुपोषण में, महिलाओं पर अत्याचार में, किसानों की आत्महत्या, युवाओं की बेरोजगारी में पहले नंबर पर है और विकास में आखिरी नंबर पर है। पूरा देश इस बात को जानता है।
- उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता के सामने भूख की समस्या है। किसानों की समस्या है और युवाओं के रोजगार की समस्या है।
- राहुल ने कहा कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री ने 21000 घोषणाएं की हैं, आपने मोदी जी के वादे सुने और उनकी सच्चाई भी देख ली है। इस बार कांग्रेस पार्टी का साथ दीजिए, हम मध्य प्रदेश का चेहरा बदलकर दिखा देंगे।
- चौकीदार ने देश से पैसा छीनकर अनिल अंबानी की जेब में डाला। चौकीदार ने चोरी करवा दी: राहुल
- नरेन्द्र मोदी जी ने एचएएल से कांट्रैक्ट छीना और अपने मित्र अनिल अंबानी जी को राफेल हवाई जहाज का कांट्रैक्ट दिया: कांग्रेस अध्यक्ष
- राहुल गांधी दोपहर 3 बजे के करीब संभलगढ़ पहुंचे।
इससे पहले सोमवार को राहुल ने दतिया, डबरा और ग्वालियर में रैलियां की थीं। दतिया में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि मैं आज तक पीएम मोदी के ऑफिस सिर्फ एक बार गया हूं। मैं उनसे किसानों के बारे में बात करना चाहता था। मैंने उनसे कहा आप बड़े-बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ करते हैं। आप किसानों का भी कर्ज माफ कर दीजिए। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मैं कोशिश करूंगा। उन्होंने किसानों के लिए कोई चिंता भी व्यक्त नहीं की। उन्होंने कहा कि मोदी जी और उनके वित्त मंत्री ने छोटे दुकानदारों को बदनाम किया है। उन्होंने आपको चोर कहा है। आप ईमानदारी से देश की सेवा करते हो। राहुल ने कहा कि बैंक का पैसा हम सिर्फ 15 उद्योगपतियों को नहीं देंगे। ये पैसा हम छोटे बिजनेस चलाने वालों, युवाओं, उद्यमियों को देंगे। आज बैंक का पूरा पैसा हिंदुस्तान के सबसे बड़े उद्योपतियों को जाता है। नीरव मोदी 35000 करोड़ रुपए ले गया, विजय माल्या 9000 करोड़ रुपया ले गया, मुझे बताइए इन लोगों ने मध्य प्रदेश में कितने युवाओं को रोजगार दिलवाया। युवा अपनी सरकारों से एक ही चीज कहते हैं कि इस देश में हमें रोजगार मिलना चाहिए। नरेन्द्र मोदी जी और शिवराज जी की सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूपीए ने जो हवाई जहाज 526 करोड़ में खरीदा, वो मोदी सरकार ने 1600 करोड़ रुपए में खरीदा। एचएएल जैसी सरकारी कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट छीनकर मोदीजी ने अनिल अंबानी को दे दिया। मैंने इस बारे में मोदीजी की आंख में आंख मिलाकर सवाल पूछे, उन्होंने एक बार भी मेरी आंखों में आंखे डालकर नहीं देखा।


रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: राफेल: बीजेपी का पलटवार, केन्द्रीय मंत्री ने गिनाए राहुल गांधी के आठ झूठ
दैनिक भास्कर हिंदी: MeToo पर बोले राहुल गांधी- महिलाओं के साथ सम्मान से पेश आने का सलीका सीखें
दैनिक भास्कर हिंदी: राफेल डील : राहुल गांधी का तीखा हमला, पीएम मोदी भ्रष्ट हैं, इस्तीफा दें
दैनिक भास्कर हिंदी: सेवाग्राम आश्रम में राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने धोए झूठे बर्तन, देखें वीडियो
दैनिक भास्कर हिंदी: 2019 चुनाव से पहले बिहार कांग्रेस ने खेला जाति कार्ड, राहुल गांधी को बताया ब्राह्मण